Advertisement

महेंद्रगढ़ के बाद अब यमुनानगर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक छात्रा की मौत

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के बाद अब यमुनानगर में स्कूली बच्चों पर लापरवाही आफत बनकर टूटी है. यहां बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं पांच बच्चे घायल हो गए. ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.

इसी ऑटो में सवार थे स्कूली बच्चे इसी ऑटो में सवार थे स्कूली बच्चे
आशीष शर्मा
  • यमुनानगर,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

कुछ दिन पहले ही महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से छह स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद सरकार और प्रशासन ने फौरी तौर पर स्कूल बसों की जांच और बच्चों की सुरक्षा को लेकर तय मानकों की जांच और अन्य कार्रवाई शुरू की है. वहीं दूसरी ओर फिर यमुनानगर में एक हादसे में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया और एक छात्रा की मौत हो गई. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के थानीय कमानी चौक पर स्कूली बच्चों को ले जा रही ऑटो की बाइक से टक्कर हो गई. इसके बाद ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक स्कूली बच्ची की मौत हो गई. हादसे के वक्त ऑटो में छह बच्चे सवार थे.  वहीं अन्य बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. 

सात साल की हिमानी की हादसे में मौत
ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद ऑटो पलटे से सात साल की हिमानी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के दौरान हिमानी की मौत हो गई. इसके बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. हिमानी के अलावा भी अन्य बच्चों को चोटें आई है. पुलिस का कहना है कि संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisement

महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद अलर्ट पर था प्रशासन
महेंद्रगढ़ के कनीना स्कूल बस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट पर था. ऐसे में कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि, पिछले दिनों महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में भी स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे हरियाणा में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों पर तमाम जिला के प्रशासनिक अधिकारी नजर रख रहें हैं. ऐसे में यह हादसा अपने आप में बड़ा सवाल भी खड़ा कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement