Advertisement

जाट आंदोलनः कारोबारियों से मिलने गए हुड्डा पर रोहतक में फेंका गया जूता

जाट आंदोलन की वजह से प्रदेश के लोगों को हुए नुकसान के बदले हुड्डा ने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसी दौरान उन पर जूता फेंका गया.

रोहतक में भुपेंद्र सिंह हुड्डा पर फेंका गया जूता रोहतक में भुपेंद्र सिंह हुड्डा पर फेंका गया जूता
केशव कुमार
  • रोहतक,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा पर रोहतक में जूता फेंका गया. जाट आंदोलन के दौरान शांति की अपील करने के लिए हुड्डा रोहतक दौरे पर गए थे. वह धरना पर बैठे कारोबारियों से बात कर रहे थे.

कारोबारियों के लिए मुआवजे की मांग
जाट आंदोलन की वजह से प्रदेश के लोगों को हुए नुकसान के बदले हुड्डा ने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसी दौरान उन पर जूता फेंका गया. जूता फेंकने वाले का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

रोहतक जाने से रोके जा चुके हैं हुड्डा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भुपेंद्र सिंह हुड्डा को इसके पहले दो बार रोहतक जाने से रोका जा चुका है. जाट समुदाय से आने वाले हुड्डा के पूर्व पीए पर आंदोलन को भड़काने का आरोप है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस भेजकर इस पर जवाब मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement