Advertisement

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हरियाणा में NIA की रेड, अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर की ली तलाशी, परिजनों से की पूछताछ

संगठित अपराध से निपटने के लिए एनआईए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में गैंगस्टरों और उनके गुर्गों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. सोनीपत के अलावा पंजाब के कई अन्य जिलों में भी गैंगस्टरों से जुड़े 20 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए ने रेड डाली.

एनआईए ने हरियाणा के सोनीपत में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों के घर छापा मारा. एनआईए ने हरियाणा के सोनीपत में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों के घर छापा मारा.
कमलजीत संधू
  • सोनीपत,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

हरियाणा में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों पर एनआईए ने एक बार फिर शिकंजा कसा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गुरुवार को सोनीपत जिले में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिजनों से पूछताछ की. अंकित सोनीपत के गांव सेरसा का रहने वाला है, वहीं प्रियव्रत फौजी जिले के गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है.  मूसेवाला हत्याकांड में एनआईए की टीम ने बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के घर भी दबिश दी और सर्च अभियान चलाया. 

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल के दिनों में कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिससे जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है और गैंग से जड़े अपराधियों पर दबिश डालकर उनकी गिरफ्तार कर रही हैं. एनआईए के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह 5 बजे से लेकर करीब 7 बजे तक स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अंकित और प्रियव्रत के परिजनों से पूछताछ की और उनके मकानों की तलाशी भी ली. सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी, जो कनाडा में रहता है.

संगठित अपराध पर NIA का शिकंजा कसा

संगठित अपराध से निपटने के लिए एनआईए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में गैंगस्टरों और उनके गुर्गों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. सोनीपत के अलावा पंजाब के कई अन्य जिलों में भी गैंगस्टरों से जुड़े 20 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए ने रेड डाली. बठिंडा और फिरोजपुर जिले भी इसमें शामिल रहे. इससे पहले एनआईए ने 3 जनवरी को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में हरियाणा में 18 जगहों पर छापेमारी की थी.

Advertisement

बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड के तार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं. इस मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी. वह लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या से कुछ महीने पहले उन्हें दुबई के नंबर से कॉल कर धमकी दी थी. रोहित गोदारा फरार है और भारत छोड़कर विदेश भाग चुका है. 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रोहित राठौर और नितिन फौजी ने इस वारदात को अंजाम दिया था. दोनों गिरफ्तार किए जा चुके हैं. रोहित राजस्थान के अलवर का और नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement