Advertisement

Haryana : हरियाणा के शहजादपुर के पास बड़ा सड़क हादसा, बस-ट्रेलर की भिड़ंत में 6 की मौत

अंबाला जिले के शहजादपुर के पास कक्कड़ माजरा में शुक्रवार सुबह बरेली से पंजाब की ओर जा बस की ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जन भर यात्री घायल हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ट्रेलर से टकराई बस, 6 लोगों की मौत (video grab). ट्रेलर से टकराई बस, 6 लोगों की मौत (video grab).
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

हरियाणा के अंबाला जिले के शहजादपुर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है. शुक्रवार सुबह बस और ट्रेलर की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई. बस बरेली से पंजाब की ओर जा रही थी. हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अंबाला और करीब के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. साथ ही क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर साइड में कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के शहजादपुर के पास कक्कड़ माजरा में सुबह के वक्त बरेली से पंजाब की ओर जा बस की ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जन भर यात्री घायल हो गए. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी और एंबुलेंस को भी बुलाया.

जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची. इसके बाद घायलों को अंबाला और करीब के अस्पतालों में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शवों को मर्चुरी में रखवाया गया है. ट्रैफिक में बाधा बन रहे दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement