Advertisement

जब SDM ऑफिस में कुंडली मारकर बैठ गया जहरीला सांप

एसडीएम ने बताया कि स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा गया साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया जो बाद में सांप को यहां से लेकर गए. जानकारी के मुताबिक करीब 40 मिनट तक इस जहरीले सांप ने दफ्तर में बवाल मचाए रखा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अनुग्रह मिश्र
  • गुरुग्राम,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक सरकारी दफ्तर में सांप घुसने की घटना के बाद हड़कंप मच गया. ये कोई मामूली सांप नहीं बल्कि बेहद जहरीला करैत प्रजाति का सांप था जो यहां के एसडीएम दफ्तर में कुंडली जमाए बैठा था. दफ्तर में सांप होने का पता चलते ही दशहत फैल गई और इसे बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी.

Advertisement

दफ्तर के तमाम अधिकारी और सांप को देखकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे यहां अफरा-तफरा का माहौल हो गया. एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने कहा, ‘मैं कार्यालय में था जब मैंने बाहर चीखें और शोर सुना और लोग मेरे कार्यालय में भाग रहे थे. उनका सोचना था कि सांप उनके पीछे है. कुछ देर बाद सांप रेंगते हुए मेरे चैंबर में घुस गया'.

एसडीएम ने बताया कि स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा गया साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया जो बाद में सांप को यहां से लेकर गए. जानकारी के मुताबिक करीब 40 मिनट तक इस जहरीले सांप ने दफ्तर में बवाल मचाए रखा.

एसडीएम दफ्तर के आस-पास काफी हरियाली है, अधिकारियों का मानना है कि यह साफ इन्हीं झाड़ियों से दफ्तर में घुसा होगा. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में कैरत की प्रजाति मिलना चौंकाने वाली बात है, आमतौर पर ये सांप रात के वक्त नजर आते हैं और स्वभाव से बेहद गुस्सैल होते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement