Advertisement

सोनाली फोगाट के घर पहुंची CBI टीम, लॉकर खोलकर ले गई सामान, बहन ने लगाए ये आरोप

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड के और भी राज खुल सकते हैं. सीबीआई टीम सोनाली के हरियाणा में हिसार स्थित घर से इलेक्ट्रॉनिक लॉकर खुलवाकर सारा सामान ले गई है. यह सामान गोवा कोर्ट में पेश की जाएंगी. सोनाली की बहन रुकेश और बहनोई अमन ने कहा कि सीबीआई टीम ने हमें नहीं बुलाया, जबकि हम संपर्क में थे.

सोनाली फोगाट. (File Photo) सोनाली फोगाट. (File Photo)
प्रवीण कुमार
  • हिसार,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में नया खुलासा हो सकता है. सीबीआई की टीम सोनाली फोगाट के लॉकर को खुलवाकर सारा सामान ले गई है. माना जा रहा है कि लॉकर से निकाले गए सामान से हत्याकांड के राज खुल सकते हैं. इन्हें सीबीआई की टीम गोवा की अदालत में पेश करेगी.

सोनाली फोगाट की छोटी बहन रुकेश पूनिया और उनके पति अमन पूनिया ने बताया कि सीबीआई की टीम सोनाली फोगाट के हिसार हाउस से इलेक्ट्रॉनिक लॉकर खुलवाकर सारा सामान ले गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने हमें नहीं बुलाया. सीबीआई टीम को हमें भी बुलाना चाहिए था, जबकि हम सीबीआई टीम से लगातार संपर्क में थे. ये डिटेल हमसे छिपाई गई.

Advertisement

सोनाली (Sonali Phogat) की बहन रुकेश ने बताया कि हत्याकांड के मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी. इस मामले में आरोपी सुधीर व उसके साथी सुखविंदर की जमानत हो चुकी है. रुकेश ने कहा कि बहन (सोनाली फोगाट) की इच्छा थी कि वह आदमपुर से विधायक बने तो ऐसे में वह अपनी बहन के साथ लगातार दौरे करती थी.

सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया.

उन्होंने कहा कि अब उन्होंने आदमपुर के लिए दौरे शुरू कर दिए हैं. वह आदमपुर से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा लोगों से संपर्क अभियान जारी है. लोग जो फैसला करेंगे, उसी पार्टी से चुनाव लड़ूंगी. आदमपुर में अभी बहुत सी समस्याएं हैं. मैं लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रही हूं. टीम के साथ लोगों के बीच जा रही हूं. ऐसे में आदमपुर से चुनाव लड़ूंगी.

क्या था पूरा मामला?

Advertisement

बता दें कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या 23 अगस्त 2022 को गोवा के कर्ली क्लब में कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. सोनाली के भाई ने तहरीर दी थी कि सोनाली की मौत न सिर्फ एक कत्ल है, बल्कि कत्ल के पीछे की साजिश और उसका मोटिव भी साफ है.

यह भी पढ़ेंः 'सोनाली फोगाट के सिर्फ हाथ-पैर नहीं, पूरे शरीर पर थे चोट के निशान,' पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा

सोनाली के भाई ने बताया था कि खुद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर बहन को साजिश के जाल में फंसाया था. सुखविंदर ने पहले भी सोनाली को खाने में नशीली चीज मिलाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था और वीडियो बना लिया था. इसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे. यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज भी मिला देते थे.

2019 के चुनावों में हारी थीं सोनाली

साल 2019 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने चुनाव लड़ा था. उनके सामने कांग्रेस पार्टी से कुलदीप बिश्नोई चुनाव लड़े थे. इसमें सोनाली फोगाट कुलदीप बिश्नोई से किसी भी राउंड में आगे नहीं रहीं थीं. कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोटों से चुनाव जीत लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement