Advertisement

Haryana: बिना बारिश शहर में आ गया सैलाब, सड़कों पर कई फीट पानी, Video

हरियाणा के सोनीपत में बिना बारिश के ही शहर में सैलाब आ गया. सड़कें डूब गईं और सैकड़ों एकड़ फसलें भी बर्बाद हो गईं. सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. अफसरों का कहना है कि पश्चिमी यमुना लिंक नहर टूटने से जलभराव हुआ है. इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है. फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है.

पश्चिमी यमुना लिंक नहर टूटने से आ गया सैलाब. पश्चिमी यमुना लिंक नहर टूटने से आ गया सैलाब.
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

Haryana News: सोनीपत में अज्ञात कारणों के चलते पश्चिमी यमुना लिंक नहर टूट गई. इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और कई एकड़ में फसलें डूब गईं. नहर टूटने के बाद पानी खेतों और कॉलोनियों की तरफ बढ़ता चला गया, जिसके चलते कॉलोनियों के साथ सड़कों पर पानी जमा हो गया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास की है. यहां पश्चिमी यमुना लिंक नहर एक बार फिर टूट गई. इस लिंक नहर से दिल्ली में पीने के लिए पानी सप्लाई होता है. नहर के टूटने से कई सौ एकड़ फसल भी जलमग्न हो गई है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

बता दें कि जहां से आज नहर में कटाव हुआ है, इसी तरह कई माह पहले भी नहर यहीं टूटी थी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि ये काम किसी शरारती तत्व का हो सकता है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.

नहर टूटने के बाद कॉलोनियों में कई फुट पानी भर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इसी तरह नहर टूटी थी, जिसके बाद परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस बार नहर टूटी तो जानकारी अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और पानी के बहाव को रोका गया.

पहले भी टूट गई थी नहर, कॉलोनी में कैद हो गए थे लोग

लोगों का कहना है कि सोनीपत में इससे पहले जब नहर टूटी थी, तो यूनिवर्सिटी के पीछे की कॉलोनियों में पानी भर गया था. इससे आवागमन के रास्ते बंद हो गए थे और तमाम लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे. बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाए थे. इसी के साथ जलभराव की वजह से बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया था. तमाम लोग पानी में ही निकलने को मजबूर हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement