Advertisement

हरियाणाः सोनीपत में स्कूल की छत गिरी, 25 छात्र-छात्राएं घायल, कई पीजीआई रेफर

हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के एक स्कूल की छत गिर गई है. बताया जा रहा है कि छत गिरने से करीब 25 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को पीजीआई में रेफर किया गया है.

हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है. हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
सतेंदर चौहान
  • सोनीपत,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • सोनीपत के गन्नौर में बड़ा हादसा
  • 25 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोट

हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के एक स्कूल की छत गिर गई है. बताया जा रहा है कि छत गिरने से करीब 25 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को पीजीआई में रेफर किया गया है.

हादसा सोनीपत के गन्नौर में हुआ है, जहां गांव बाय रोड पर स्थित एक स्कूल की छत गिर गई. इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तीन मजदूर भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

Advertisement

घायल छात्र-छात्राओं को गन्नौर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, 5 छात्रों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें खानपुर में पीजीआई में रेफर किया गया है.

इसी बीच हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. छत कैसे गिरी? इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

(इनपुटः पवन)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement