Advertisement

सोनीपत PGI में छात्रा की संदिग्ध मौत, भर्ती कराकर भागे 2 युवक, परिजन ने बताया मर्डर

हरियाणा के सोनीपत स्थित पीजीआई में एक छात्रा को भर्ती कराकर दो युवक भाग गए. इसके बाद युवती ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत हुई है. इस मामले में मृतक लड़की के परिजन ने दोनों युवकों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने भी हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

छात्रा की फाइल फोटो छात्रा की फाइल फोटो
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

सोनीपत के गोहाना के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक छात्रा के परिजनों ने दो युवकों पर उसे जहर देकर मौत के घाट उतारने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सोनीपत गोहाना सिटी थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गोहाना में स्थित खानपुर पीजीआई में एक छात्रा को दो युवक दाखिल करके फरार हो गए. वहीं छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस वारदात की जानकारी पीजीआई की तरफ से छात्रा के परिजनों और पुलिस को दी गई. जैसे ही छात्रा की मौत की सूचना पुलिस को मिली पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे.

पुलिस में परिजनों ने शिकायत दी कि उनकी लड़की घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वह दो युवकों के साथ कॉलेज ना जाकर एक कैफे में पार्टी करने पहुंच गई. वहां दोनों युवकों ने उसे जहर दे दिया. इसके चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों की इस शिकायत पर पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. और दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Advertisement

इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी गोहाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि खानपुर पीजीआई से जहरीला पदार्थ के चलते एक युवती की मौत की सूचना मिली थी. उसके परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement