Advertisement

कोरोना पॉजिटिव पति का इस अंदाज में दीदार कर मनाया करवाचौथ, फोटो वायरल

सोनीपत के आरटीओ इंस्पेक्टर राजेश मलिक बरोदा उपचुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. तीन नंवबर को उन्होंने खुद को होम आईसोलेट कर लिया. पत्नी के सामने चुनौती यह थी कि वह चार नवंबर की रात पति को छलनी से देखने की रस्म कैसे पूरी करे.

छलनी से राजेश मलिक को देखतीं उनकी पत्नी. छलनी से राजेश मलिक को देखतीं उनकी पत्नी.
aajtak.in
  • सोनीपत,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • बरोदा उपचुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे राजेश मलिक
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

हरियाणा के सोनीपत में करवा चौथ के मौके पर एक सुहागिन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधिवत अपना व्रत खोला. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है.

वायरल होने की वजह यह है कि महिला के पति को कोरोना था तो उसने आंगन में खड़े होकर छलनी से पति को देखा. इस दौरान वह खुद आंगन में खड़ी थी जबकि पति छत पर थे.

Advertisement

दरअसल, सोनीपत के आरटीओ इंस्पेक्टर राजेश मलिक बरोदा उपचुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. तीन नंवबर को उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया. पत्नी के सामने चुनौती यह थी कि वह चार नवंबर की रात पति को छलनी से देखने की रस्म कैसे पूरी करे.

देखें- आजतक LIVE TV

ऐसे में पति- पत्नी ने तरकीब निकाली, राजेश छत पर खड़े थे और उनकी पत्नी ने आंगन से छलनी लेकर उनको निहारा और व्रत संबंधी आगे की प्रकिया पूरी की. फोटो में देखा जा सकता है कि राजेश छत पर खड़े हैं और उनकी पत्नी आंगन से छलनी लिए उन्हें देख रही हैं. इस तस्वीर की चर्चा सोशल मीडिया पर भी है.
 

अदिति सिंह ने भी रखा करवा चौथ का व्रत: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने भी अपने पति अंगद सिंह के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी साझा की और अपने पहले करवा चौथ के व्रत के बारे में बताया. उनकी इस फोटो पर लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि दोनों ने पिछले साल शादी की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement