Advertisement

'जब तक गृह प्रवेश नहीं होगा, संदीप के घर नहीं जाऊंगी...' शादी के बाद बोली लेडी डॉन अनुराधा चौधरी

गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी शादी कर चुके हैं. शादी के लिए कोर्ट ने काला जठेड़ी को छह घंटे का समय दिया था. हालांकि कोर्ट ने अगले दिन गृह प्रवेश के लिए भी तीन घंटे का समय दिया था, जिसे वापस कर लिया गया है. गैंगस्टर की पत्नी मैडम मिंज ने कहा है कि जब तक गृह प्रवेश नहीं होगा, तब तक संदीप के घर नहीं जाऊंगी.

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी. लेडी डॉन अनुराधा चौधरी.
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Gangster Sandeep alias Kala Jathedi) और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Lady Don Anuradha Chaudhary) शादी के बंधन में बंध चुके हैं, लेकिन संदीप उर्फ काला जठेड़ी को शादी के बाद कोर्ट से झटका लगा. संदीप की 4 घंटे की पैरोल रद्द कर दी गई, जिससे लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का गृह प्रवेश रुक गया. इसको लेकर अब अनुराधा चौधरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है.

Advertisement

अब लेडी डॉन अनुराधा चौधरी जब तक गृह प्रवेश से मना कर रही है जब तक संदीप उर्फ काला जठेड़ी पैरोल पर बाहर आ कर उसके साथ शादी की सारी रस्में पूरी नहीं करता.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने लिए 7 फेरे, देखिए शादी की Exclusive तस्वीरें

कभी दहशत का दूसरा नाम रही मैडम मिंज की शादी काला जठेड़ी से हो गई है. दोनों ने दिल्ली में सात फेरे तो ले लिए, लेकिन शादी के बाद की रस्में निभाई जाती हैं, उनमें खलल पड़ गया. हरियाणा पुलिस ने गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सुरक्षा न देने का हवाला कोर्ट में दिया, जिसके बाद ये कार्यक्रम टाल दिए गए और संदीप को जेल भेज दिया गया.

अब अनुराधा चौधरी ने कहा है कि वो कोर्ट जाएगी, जब तक गृह प्रवेश व अन्य रस्में पूरी नहीं हो जातीं. अनुराधा चौधरी ने कहा कि हरियाणा पुलिस संदीप को सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम नहीं थी.

Advertisement

गृह प्रवेश के लिए बुधवार को दी गई थी परोल

गृह प्रवेश के लिए कोर्ट ने बुधवार को परोल दी थी. उसे सोनीपत के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 3 घंटे की परोल दी गई थी, लेकिन सोनीपत पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए थे. अनुराधा चौधरी ने साफ कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का रुख करेंगी. इसको लेकर अर्जी दाखिल की जाएगी. उधर, लोअर कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी. ऐसे में देखना होगा कि कोर्ट का इस पर क्या रुख होता है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement