Advertisement

सोनीपतः कुंडली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे 2 किसानों की मौत, एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

कुंडली बॉर्डर पर किसानों की मौत पर पोस्टमार्टम अधिकारी डॉक्टर गिन्नी लंबा ने बताया कि हमें पुलिस ने कहा था कि शवों का कोरोना टेस्ट किया जाए, जिसमें बलवीर नाम के किसान जो कि पटियाला के रहने वाले थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

कुंडली बॉर्डर पर 2 किसानों की मौत हुई जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव (सांकेतिक-पीटीआई) कुंडली बॉर्डर पर 2 किसानों की मौत हुई जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव (सांकेतिक-पीटीआई)
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • कुंडली बॉर्डर पर मरने वाले दोनों किसान पंजाब के रहने वाले
  • पुलिस के कहने पर स्वास्थ्य विभाग ने कराया कोरोना का टेस्ट
  • सरकार की चाल, आंदोलन को बदनाम करने की साजिशः किसान नेता

तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लंबे समय से जारी है. कुंडली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. कुंडली बॉर्डर पर चंद घंटों के अंदर आंदोलनरत 2 किसानों की मौत हो गई जिसमें एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कुंडली बॉर्डर पर एक किसान की कल बुधवार को मौत हो गई थी जबकि देर रात एक और किसान की मौत हो गई. दोनों ही किसान पंजाब के रहने वाले थे. हालांकि पटियाला के रहने वाले बलवीर नाम के किसान को कोरोना वायरस पॉजिटिव बताया जा रहा है जिसकी पुष्टि सोनीपत के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर चुके हैं.

Advertisement

पुलिस के कहने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का टेस्ट किया और रैपिड टेस्ट में बलबीर सिंह पॉजिटिव पाए गए, लेकिन किसान नेता इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह का कहना है कि कोरोना के नाम पर सरकार जानबूझकर किसान आंदोलन को बदनाम कर रही है. बलवीर को शुगर की बीमारी थी और शुगर की बीमारी के कारण उनकी मौत हुई है.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम अधिकारी डॉक्टर गिन्नी लंबा ने बताया कि हमें पुलिस ने कहा था कि शवों का कोरोना टेस्ट किया जाए, जिसमें बलवीर नाम के किसान जो कि पटियाला के रहने वाले थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रैपिड टेस्ट किया गया था जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई और अब किसान उसके शव को पटियाला ले जाना चाहते हैं. उसको लेकर नियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

यह सरकार की चालः किसान नेता जगजीत सिंह

पंजाब के पटियाला के रहने वाला बलवीर नाम के किसान पिछले कई दिनों से कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल थे, लेकिन उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद पुलिस उनके शव को लेकर देर रात सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंची. आज सुबह भी लुधियाना के रहने वाले महेंद्र सिंह नाम के किसान की हृदय गति रुकने के चलते मौत हो गई.

इसे भी क्लिक करें --- HC की तल्ख टिप्पणी, कहा- नेताओं के लिए गलती स्वीकार करना उनके खून में नहीं

हालांकि सोनीपत के सामान्य अस्पताल में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब पटियाला के रहने वाले मृतक किसान बलवीर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. किसान नेता जगजीत सिंह सिविल अस्पताल पहुंचे और कहा कि सरकार किसानों के इस आंदोलन को बदनाम करना चाहती है इसलिए किसान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव लाई गई है. अभी तक हमारे 400 किसानों की शहादत इस आंदोलन में हो चुकी है लेकिन किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. यह सरकार की चाल है कि कैसे न कैसे इस आंदोलन को बदनाम किया जाए और गांव में दहशत का माहौल लाया जाए कि किसान आंदोलन में कोरोना आ गया है.

Advertisement

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ राई थाना बिजेंद्र कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन में अलग-अलग जगह दो किसानों की मौत हुई है. एक किसान पटियाला में रहने वाला बलवीर सिंह हैं तो दूसरा मृतक किसान लुधियाना का रहने वाला महेंद्र सिंह है. महेंद्र सिंह की हार्ट अटैक से मौत हुई है. अभी दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement