Advertisement

रोहतक में ब्लड डोनेट करने के बाद युवक की बिगड़ी तबीयत, थोड़ी देर बाद हो गई मौत

सोनीपत का एक युवक ब्लड डोनेट करने के लिए रोहतक के प्राइवेट अस्पताल पहुंचा. लेकिन रक्तदान के बाद जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
aajtak.in
  • सोनीपत,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

हरियाणा के सोनीपत में एक युवक की रक्तदान करने के बाद घर पहुंचते ही तबीयत बिगड़ गई. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने रोहतक प्राइवेट हॉस्पिटल के ब्लड बैंड पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

घटना सोनीपत के गांव मुडलाना गांव की है. 23 अक्टूबर को 30 साल का मनीष अपनी जान पहचान की एक महिला को ब्लड डोनेट करने के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, महिला को खून की जरूरत थी. इसलिए मनीष ने महिला को अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट किया. लेकिन जैसे ही वह रक्तदान करके घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement

घर वाले आनन-फानन में उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि रोहतक के निजी अस्पताल के ब्लड बैंक स्टाफ की लापरवाही के कारण मनीष की जान चली गई. उन्होंने मनीष के शव को उस अस्पताल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. इस कारण वहां घंटों तक जाम लगा रहा. मांग की कि लापरवाही बरतने वालों को गिरफ्तार किया जाए.

बात पुलिस तक पहुंची तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के घर वालों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तब जाकर मृतक के घर वाले शांत हुए और जाम को खोला गया.

डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि मृतक मनीष के परिजनों की तहरीर पर प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. बता दें, मनीष शादीशुदा था और उसका 6 महीने का बेटा भी है. मनीष की मौत के बाद से घर में मातम का माहौल है.

Advertisement

(सोनीपत से सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement