Advertisement

Haryana: शख्स के प्राइवेट पार्ट पर पिटबुल ने किया हमला, लिफ्ट में डॉग को लेकर जा रही थी महिला, Video

Haryana News: सोनीपत में पिटबुल (Pitbull) ने एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट (private part) पर हमला कर दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस और सोसायटी के लोगों से की है. बैन होने के बाद भी कुछ लोग सोसायटी में पिटबुल को पाले हुए हैं. इस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पिटबुल ने किया हमला. (video grab) पिटबुल ने किया हमला. (video grab)
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में पिटबुल (Pitbull attack) का आतंक देखने को मिला है. यहां एक महिला अपने पेट डॉग को लेकर लिफ्ट में जा रही थी. इस दौरान वहां दूसरा व्यक्ति आ गया, तभी पिटबुल ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना नेशनल हाइवे 44 पर स्थित कुंडली पार्कर रेजीडेंसी की है. सुदर्शन नाम का शख्स रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था. जब वह वापस लौटा तो सोसायटी की लिफ्ट में जाने लगा. इस दौरान पूनम नाम की महिला अपने पालतू कुत्ते पिटबुल के साथ लिफ्ट में थीं. जैसे ही लिफ्ट का गेट खुला और सुदर्शन लिफ्ट में पहुंचे तो पिटबुल ने हमला कर दिया.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: Delhi: घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची पर पिटबुल ने किया अटैक, काटा और खींचकर ले गया

पिटबुल ने सुदर्शन के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया था, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सुदर्शन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है. सुदर्शन का कहना है कि एक नहीं, बल्कि तीन से चार कुत्ते इसी प्रजाति के सोसायटी में पाले गए हैं. सरकार ने बैन लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद यहां पिटबुल प्रजाति के कुत्ते पाले जा रहे हैं.

Advertisement

पीड़ित ने कहा- पुलिस और रेजीडेंसी एसोसिएशन से की है शिकायत

सुदर्शन का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस से की है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. रेजीडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन से भी शिकायत की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले में लीगल कार्रवाई के साथ-साथ कुत्ते के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सवाल यह है कि आखिरकार बैन होने के बावजूद इस प्रजाति के कुत्ते कैसे पाले जा रहे हैं.

पीड़ित ने कहा कि सोसाइटी में तीन से चार पिटबुल हैं, जो कि बगैर परमिशन के हैं. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की तो सभी ने कैमरे से दूरी बना ली. इस मामले में कुंडली थाना प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने शिकायत होने की बात तो कही, लेकिन कार्रवाई को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बोले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement