Advertisement

हरियाणा में ट्रिपल मर्डर, बड़े भाई ने छोटे भाई, उसकी पत्नी और तीन महीने के बच्चे को मौत के घाट उतारा

हरियाणा के सोनीपत जिले में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई, उसकी पत्नी और उनके तीन महीने के मासूम बच्चे को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

बड़े भाई ने छोटे भाई, उसकी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतारा बड़े भाई ने छोटे भाई, उसकी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतारा
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

हरियाणा के सोनीपत में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसके परिवार की धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत जिले के बिंधरोली गांव का रहने वाला अमरदीप नगर निगम में कौशल रोजगार कार्यालय के तहत परिवार पहचान पत्र विभाग में कर्मचारी था और उसने मधु नाम की युवती से इंटरकास्ट शादी की थी. दंपति को तीन महीने पहले ही एक बेटे हुआ था, लेकिन किसी बात को लेकर अमरदीप का भाई मंदीप उससे ईर्ष्या करता था. 

Advertisement

घर में सो रहे भाई, उसकी पत्नी और बच्चे को मार डाला

देर रात जब अमरदीप घर के आंगन में सो रहा था तब पहले तो मंदीप ने अमरदीप पर धारदार हथियार से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतारा और बाद में मधु और तीन माह के मासूम शिवम की भी बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. जैसे ही सुबह परिवार ने तीनों के शव खून से लथपथ देखे तो उनके होश उड़ गए और गांव में सनसनी का माहौल बन गया. वारदात की सूचना मिलने पर कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया. क्राइम ब्रांच की कई टीमें मंदीप की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुटी हैं ताकि उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके और इसका पता लगाया जा सके की आखिरकार क्यों मंदीप ने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

Advertisement

हिसार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति ने पत्नी और दो सालों को मारी गोली  

इस मामले में पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बिंधरोली गांव में मंदीप नाम के युवक ने अपने भाई अमरदीप, उसकी पत्नी मधु और उसके बेटे शिवम की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. मंदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और हत्याकांड के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement