Advertisement

Haryana: चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर बदमाशों टाइल्स से भरा ट्रक लूटा, बिना नंबर प्लेट की कार से आए थे बदमाश

सोनीपत के कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल वे पर जाखौली टोल प्लाजा से तीन किलोमीटर आगे तीन बदमाशों ने एक ट्रक लूट लिया. उन्होंने चालक और क्लीनर को पीटकर बंधक बनाया और ट्रक लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने पलवल के होडल में दोनों को छोड़ दिया. पीड़तों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटा ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटा ट्रक
पवन राठी
  • सोनीपत ,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

सोनीपत के कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर जाखौली टोल प्लाजा के पास तीन बदमाशों ने टाइल्स से भरे एक ट्रक को लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने चालक और क्लीनर को बुरी तरह पीटकर बंधक बनाया और ट्रक लेकर फरार हो गए.

झज्जर के गांव मातन निवासी महेंद्र ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनका ट्रक (ट्राला) बहादुरगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए टाइल्स लेकर जा रहा था. ट्रक चालक रामदर्शन और क्लीनर अजमेर जब जाखौली टोल प्लाजा से तीन किलोमीटर आगे पहुंचे, तो एक बिना नंबर प्लेट की कार ने उनका रास्ता रोक लिया.

Advertisement

चालक और क्लीनर को पीटकर बदमाशों ने ट्रक लूटा

कार से उतरे तीन बदमाशों ने ट्रक में जबरन घुसकर चालक और क्लीनर से मारपीट की. इसके बाद उन्होंने दोनों को ट्रक में बंधक बना लिया. बदमाशों में से एक ने ट्रक चलाना शुरू कर दिया. बदमाश ट्रक को पलवल के होडल क्षेत्र तक ले गए और वहां चालक और क्लीनर को उतारकर ट्रक लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

चालक और क्लीनर ने किसी तरह ट्रक मालिक महेंद्र को घटना की सूचना दी. महेंद्र ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. कुंडली थाना पुलिस ने लूट और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना  पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement