Advertisement

बृजभूषण के आवास पर संगीता फोगाट को क्यों ले गई दिल्ली पुलिस? साक्षी मलिक ने उठाए सवाल

सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में पहलवान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सभी किसान संगठन व गैर राजनीतिक दलों के साथ पहलवान शामिल हुए. कोच जगबीर सिंह ने कहा कि बृजभूषण शरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे सभी पहलवान शामिल होंगे.

साक्षी मलिक. साक्षी मलिक.
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 10 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

हरियाणा के सोनीपत की धर्मशाला में पहलवानों की महापंचायत हुई. इसमें कई किसान नेता भी शामिल हुए. महापंचायत के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि अगर बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा. साक्षी ने कहा कि 15 दिन का समय दिया गया था. मैंने पहले दिन से कहा था कि आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. साक्षी ने कहा कि मेरी दिल्ली पुलिस से कोई बात नहीं हुई है.

Advertisement

साक्षी मलिक ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के यहां महिला पहलवान को ले जाने के दिल्ली पुलिस के कदम पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों की मानसिक स्थिति को समझने का प्रयास करें, यह एक तरह का शोषण है. पॉक्सो मामले में हमने देखा कि शिकायतकर्ता का बयान बदल गया है. जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक जांच प्रभावित हो सकती है. बृजभूषण पहलवानों पर दबाव डाल रहे हैं.

शुक्रवार को सीन री-क्रिएट करने पहुंची थी दिल्ली पुलिस

दरअसल, दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए शुक्रवार को महिला पहलवान संगीता फोगाट को लेकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के दफ्तर पहुंची थी. इस बीच ऐसी खबरें आईं कि पहलवानों ने बृजभूषण से समझौता कर लिया, लेकिन इसके बाद बहन विनेश फोगाट ने समझौते की खबर का खंडन कर दिया.

Advertisement

दो महिला कॉन्स्टेबल गई थीं साथ

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस दो महिला कॉन्स्टेबल के साथ संगीता फोगाट को लेकर दोपहर 1.30 बजे बृजभूषण के दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंची थी, पुलिस टीम यहां डेढ़ घंटे तक रही. पुलिस ने संगीता फोगाट से सीन रिक्रिएट करने को कहा और उन जगहों को याद करने को कहा, जहां उन्हें शोषण का सामना करना पड़ा था. दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान एसआईटी ने जांच के तहत 180 से अधिक सवाल पूछे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement