
हरियाणा में कई स्टेट लेवल एथलीट चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके एक खिलाड़ी को सोनीपत में पुलिस ने दो हत्याओं समेत कई अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया है. खिलाड़ी से राज्य का मोस्ट वॉन्टेड बने सुशील उर्फ मिट्ठू पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
जानकारी के मुताबिक दोस्तों के साथ आपसी रंजिश होने के बाद सुशील ने हथियार उठा लिया और दो हत्याओं समेत एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया.
सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने हरियाणा पुलिस के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी सुशील उर्फ मिट्ठू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सुशील ने 20 जून, 2021 को साथी जयदेव के साथ मिलकर गांव के ही परविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
सुशील ने इस हत्याकांड को इसलिए अंजाम दिया था, क्योंकि जयदेव की परविंदर के साथ रंजिश थी और उसने जयदेव की पिटाई कर दी थी. अक्टूबर 2021 में झज्जर शहर में अपने दोस्त और पड़ोसी वेद प्रकाश को सुशील ने गोली मार दी थी.
हत्या के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर सुशील ने कार लूट की भी कई वारदातों को अंजाम दिया था. सोनीपत एसटीएफ यूनिट सुशील उर्फ मिट्ठू को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
ये भी पढ़ें: