Advertisement

Sonipat: Instagram पर बहस के बाद छात्र की मां से बर्बरता, कार के बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल

सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित डीएवी स्कूल के सामने दो छात्रों के बीच इंस्टाग्राम ग्रुप पर हुई बहस इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के युवाओं ने दूसरे छात्र की मां और उसके भाई पर हमला कर दिया. महिला को कार के बोनट पर बैठाकर कई मीटर तक घसीटा और उसके बेटों को बेरहमी से पीटा गया.

कार के बोनेट पर लटकी महिला कार के बोनेट पर लटकी महिला
पवन राठी
  • सोनीपत ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

Instagram पर बढ़ती बहस और विवाद कई बार खतरनाक अंजाम तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम ग्रुप पर हुई कहासुनी के बाद एक छात्र की मां और उसके भाई पर बर्बरता की गई.

घटना सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित डीएवी स्कूल के सामने हुई. बताया जा रहा है कि दो छात्रों के बीच इंस्टाग्राम ग्रुप पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवाओं ने दूसरे छात्र के घर पर हमला कर दिया. पहले उन्होंने छात्र और उसके भाई को पीटा, फिर उनकी मां को कार के बोनट पर बैठाकर कई मीटर तक घसीटा.

Advertisement

छात्र की मां और उसके भाई से बर्बरता

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गनीमत यह रही कि महिला को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन उसके बेटों को चोटें लगी हैं. हमलावरों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए.

पीड़ित महिला और उसके बेटे ने बताया कि इंस्टाग्राम ग्रुप पर बहस के बाद कुछ युवक आए और उन्होंने बेरहमी से हमला किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement