Advertisement

भिवानी: अनाथालय के सुपरिटेंडेंट की निर्मम हत्या, हथौड़े से सिर को कुचला

भिवानी में बाल सेवा आश्रम अनाथालय से सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 60 वर्षीय सुपरिटेंडेंट की हत्या कर दी गई. मृतक सुपरिटेंडेंट मोहन गिरी पिछले पांच साल से अनाथालय में कार्यरत थे.

बाल सेवा आश्रम के सुपरिटेंडेंट की निर्मम हत्या बाल सेवा आश्रम के सुपरिटेंडेंट की निर्मम हत्या
aajtak.in
  • भिवानी,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • मोहन गिरी यूपी के बलिया जिला का था निवासी
  • अनाथालय में सुपरिटेंडेंट के पद पर था तैनात

हरियाणा के भिवानी में बाल सेवा आश्रम अनाथालय के 60 वर्षीय सुपरिटेंडेंट की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक सुपरिटेंडेंट मोहन गिरी पिछले पांच साल से अनाथालय में कार्यरत थे. बाल सेवा आश्रम के सभी सीसीटीवी खराब हैं. ऐसे में पुलिस के लिए पहेली बन गई है कि हत्या आश्रम के किसी शख्स ने की है या फिर कोई बाहर से आश्रम में घुसा.

Advertisement

मोहन गिरी यूपी के बलिया जिला के निवासी थे. वे अनाथालय का पूरी निगरानी और कामकाज देखते थे. मंगलवार को वे आश्रम में अपने कमरे में मृत पाए गए. आश्रम के प्रधान एडवोकेट डॉ. रामफल ने बताया कि वह सुबह करीब दस बजे काम से आश्रम में आए थे. इस दौरान मोहन गिरी को खोजा, लेकिन वो नहीं मिले. जब सभी लोगों ने खोजबीन की तो देखा वो अपने कमरे में मृत हैं. ऐसा लग रहा था कि कातिल ने हथौड़े से सिर पर वार कर वारदात को अंजाम दिया.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. आश्रम के प्रधान ने पुलिस से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. प्रधान का कहना है कि मृतक का किसी से अनबन या लेन-देन नहीं था. सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह, सिटी थाना और साइबर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना वाले मकान में सामान बिखरा मिला, लेकिन चोरी की आशंका नहीं लग रही है.

Advertisement

भिवानी के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आश्रम के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है. घटनास्थल पर चोरी दर्शाने के लिए सामान बिखेरा गया, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं की गई. बाहर से किसी के आने की आशंका कम है. ऐसे में हर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिनके बाद हत्या का खुलासा हो सके. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement