
Faridabad Surajkund Mela 2023: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड मेले का आगाज हो गया है. .उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार, 3 फरवरी 2023 को 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किया. सूरजकुंड मेला 19 फरवरी तक चलेगा. सूरजकुंड मेले के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति के साथ कई देशों के राजदूत समेत कई VVIP शामिल हुए. इस बार सूरजकुंड मेले में शंघाई कॉरपोरेशन से जुड़े देशों को पार्टनर नेशन बनाया गया है, जबकि नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्य थीम स्टेट हैं.
सूरजकुंड मेले को लेकर हरियाणा के अलावा दिल्ली-एनसीआर के लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिलता है. हजारों की तादाद में लोग सूरजकुंड मेला देखने के लिए फरीदाबाद पहुंचते हैं. अगर आप भी फरीदबाद जाकर सूरजकुंड मेला देखने का प्लान बना रहे हैं तो आइए जानते हैं कि सूरजकुंड कैसे पहुंच सकते हैं.
फरीदाबाद के लोग मेले में अनखीर-सूरजकुंड रोड से आ सकते हैं. जबकि दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद के लोग मेट्रो या बस से तुगलकाबाद तक पहुंचकर फिर ऑटो या ई-रिक्शा से मेला परिसर पहुंच सकते हैं. तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से सूरजकुंड तक पहुंचने में महज 10 मिनट का वक्त लगेगा.
सूरजकुंड मेले की शुरुआत, जानें टिकट, पार्किंग बुकिंग, टाइमिंग और थीम समेत सबकुछ
सूरजकुंड मेले की खासियत
सूरजकुंड मेले में भारत की विविध संस्कृतियों को बहुत अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया जाता है. सूरजकुंड मेला देखने आने वाले लोग स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही बच्चों मनोरंजन के लिए झूले समेत कई अन्य सुविधाएं हैं. सूरजकुंड मेले में लोग लोक नृत्य और संगीत के कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकते हैं. मेले की सुरक्षा में करीब तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें फरीदाबाद पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ये बातें जानना भी जरूरी....
वीकेंड में ऑनलाइन टिकट पर 10% की छूट
हरियाणा टूरिज्म प्रमुख सचिव एमडी सिन्हा के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट खरीदने पर छूट दी जा रही है. ऑनलाइन टिकट surajkundmelaauthority.com या Book my Show पर जाकर बुक कर सकते हैं. सामान्य दिनों में टिकट 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये का मिलेगा. ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदने पर सामान्य दिनों में 5 फीसदी जबकि वीकेंड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं, स्कूली छात्राओं को आईकार्ड दिखाने पर फ्री में एंट्री मिलेगी. टिकटों की बिक्री सुबह 10:30 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी.
40 से अधिक देश ले रहे हिस्सा
सूरजकुंड मेले में इस बार 40 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं. लोगों को अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम व त्रिपुरा राज्यों से विरासत व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा. इसके अलावा शंघाई कॉरपोरेशन से कजाकिस्तान, चाइना, किर्गिस्तान,तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया, ईरान, तुर्की, सऊदी अरब, श्रीलंका, नेपाल, कंबोडिया, म्यांमार समेत कई देश शामिल हैं. बांग्लादेश, भूटान, नाइजीरिया, सूडान, सीरिया, थाईलैंड समेत विभिन्न देशों के कलाकारों एवं शिल्पकारों से सूरजकुंड मेला सजा है.
सूरजकुंड मेले के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सूरजकुंड मेला श्रेष्ठ भारत की झलक दिखाता है. मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी और उसके बाद से लगातार मेले का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, कोरोना के कारण साल 2021 में मेले का आयोजन नहीं हो सका था. सूरजकुंड मेले के साथ ही हरियाणा में टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है. सूरजकुंड मेला हरियाणा की पुरानी सांस्कृतिक विरासत को दिखाता है, जिसमें हजारों लोक कथाएं सुनने को मिलती हैं.