Advertisement

Surajkund Mela 2023: आज से सूरजकुंड मेले की शुरुआत, जानें टिकट, पार्किंग बुकिंग, टाइमिंग और थीम समेत सबकुछ

03 फरवरी से 36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत हो गई है, जो 19 फरवरी तक चलेगा. इस बार मेले की थीम नॉर्थ ईस्ट रीजन की 8 स्टेट पर है और पार्टनर कंट्रीज के तौर पर शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के राष्ट्र हैं. आइये मेले के स्थान से लेकर एंट्री के समय और टिकट के बारे में सबकुछ बताते हैं.

Surajkund Mela (Photo-https://surajkundmelaauthority.com/) Surajkund Mela (Photo-https://surajkundmelaauthority.com/)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में आज यानी 03 फरवरी से 36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत हो गई है, जो 19 फरवरी तक चलेगा. इस बार मेले की थीम नॉर्थ ईस्ट रीजन के 8 स्टेट पर है और पार्टनर कंट्रीज के तौर पर शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के राष्ट्र हैं. यानी यहां आपको अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के खास सामान देखने को मिलेंगे.

Advertisement

अलग-अलग देशों की बात करें तो पाकिस्तान, चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के खास खाने से लेकर यहां के खास सामान की झलक देखने को मिलेगी. ये मेला देश ही बल्कि विदेशी लोगों में भी प्रचलित है. अलग-अलग देशों के लोग इसे देखने आते हैं. आइये मेले के स्थान से लेकर एंट्री के समय और टिकट के बारे में सबकुछ बताते हैं.

सूरजकुंड मेले से जुड़ी जानकारी

  • थीम- नॉर्थ ईस्ट रीजन के 8 स्टेट
  • पार्टनर कंट्रीज- SCO के राष्ट्र
  • स्थान- सूरजकुंड, फरीदाबाद
  • समय-सुबह 10.30 से रात 8 बजे तक
  • कहां मिलेंगे टिकट- सूरजकुंड मेला की वेबसाइट https://surajkundmelaauthority.com/ या Book my Show  पर
  • टिकट की कीमत- सोमवार से शुक्रवार तक 108 रुपये, शनिवार और रविवार को 171 रुपये
  • पार्किंग चार्ज- कार के लिए 200 रुपये, जबकि स्कूटर या बाइक के लिए 75 रुपये

कैसे बुक करें टिकट

Advertisement
  • सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट surajkundmelaauthority.com पर जाएं.
  • टिकट के ऑपशन पर क्लिक करें
  • टिकट वाले क्यूआर कोड को स्कैन करें
  • तारीख और समय का चुनाव करें
  • पेमेंट के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा

पार्किंग की बुकिंग सुविधा

  • सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट surajkundmelaauthority.com पर जाएं.
  • टिकट के ऑपशन पर क्लिक करें
  • पार्किंग वाले क्यूआर कोड को स्कैन करें
  • वाहन का चुनाव करें
  • तारीख और समय का चुनाव वाहन की डिटेल भरें
  • पेमेंट के बाद आपकी पार्किंग बुक हो जाएगी

सूरजकुंड मेला टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए डायरेक्ट BookMyShow पर भी जा सकते हैं. 

बता दें कि अगर पर्यटकों की संख्या ज्यादा होगी, जो आमतौर पर छुट्टी वाले दिन या वीक एंड पर होता है तो ऐसी स्थिति में टिकटों की सेल रोक दी जाएगी, जिससे बहुत अधिक भीड़ ना हो और यहां आने वाले लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े. सूरजकुंड शिल्प मेले का आयोजन पहली बार वर्ष 1987 में भारत हस्तशिल्प, हथकरघा, सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि एवं विविधता को एक मंच पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement