Advertisement

जम्मू से सेब के ट्रक में छिपकर दिल्ली आ रहा था आतंकी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

हरियाणा के अंबाला में शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जम्मू से सेब के ट्रक में छिपकर जा रहे संदिग्ध आतंकी को अंबाला पुलिस ने अंबाला कैंट में स्पेशल नाका लगाकर किया गिरफ्तार कर लिया. उसे जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • अंबाला,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

  • अंबाला कैंट में स्पेशल नाका लगाकर किया अरेस्ट
  • संदिग्ध को जम्मू पुलिस के हवाले किया गया

हरियाणा के अंबाला में शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जम्मू से सेब के ट्रक में छिपकर जा रहे संदिग्ध आतंकी को अंबाला पुलिस ने अंबाला कैंट में स्पेशल नाका लगाकर किया गिरफ्तार कर लिया. उसे जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Advertisement

अंबाला पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक संदिग्ध आतंकी सेब के ट्रक में छिपकर जम्मू से दिल्ली की तरफ जा रहा है, जो जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी हो सकता है. इसकी तलाश जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा कई केंद्रीय एजेंसियों को भी थी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

जम्मू-कश्मीर में तीन हमले

शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने तीन जगहों पर हमला बोला. लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. आतंकवादियों ने पहले डाउनटाउन में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. लेकिन उसमें किसी को चोट नहीं आई. इसके बाद तीन आतंकी फरार होकर रामबन जिले के बटोत इलाके में पहुंच गए.

यहां उन्होंने एक घर में बुजुर्ग शख्स को बंधक बना लिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी. इसके अलावा बंधक बनाए गए शख्स विजय कुमार को भी आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया.दूसरी ओर गंदरबल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

Advertisement

पठानकोट में भी हाई अलर्ट

दूसरी ओर जिला पठानकोट में हाई अलर्ट को देखते हुए किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सभी इमरजेंसी सेवाओं को तुरंत मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी प्रशासन द्वारा लगाई गई है. साथ ही अलग-अलग इमरजेंसी सेवाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं. इंटरस्टेट नाकों और संवेदनशील चौराहों पर पुलिस फोर्स के साथ साथ बख्तरबंद गाड़ियां तैनात की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement