Advertisement

स्वराज इंडिया भी लड़ेगी चुनाव, हरियाणा विधानसभा में उतरेगी मैदान पर

योगेंद्र यादव का कहना है कि स्वराज इंडिया ने विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए बड़े ही ईमानदार उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें तीन ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो किसान हैं और जिन्होंने किसानों के लिए कार्य किए हैं. हम एक मजबूत विपक्ष के तौर पर इस विधानसभा चुनाव में जनता के समक्ष जीतकर आएंगे.

योगेंद्र यादव (फाइल फोटो) योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

स्वराज इंडिया ने मंगलवार को हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. राज्य में चुनाव लड़ने वाले  90 में से 10 उम्मीदवारों के नामों की उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में मजबूत विपक्ष खड़ा करने के लिए चुनाव लड़ेगी और उनकी पार्टी का कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं होगा.

Advertisement

योगेंद्र यादव ने कहा कि स्वराज इंडिया ने इस चुनाव में बड़े ही ईमानदार उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें तीन ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो किसान हैं और जिन्होंने किसानों के लिए कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमें झूठ की राजनीति करनी नहीं आती. हम एक मजबूत विपक्ष के तौर पर इस विधानसभा चुनाव में जनता के समक्ष जीत कर आएंगे और इस चुनाव में हमारा यही लक्ष्य है.

योगेंद्र यादव ने आगे कहा, 'हमने आम आदमी पार्टी में जो अच्छे कार्यकर्ता हैं उनसे भी अपील की है कि स्वराज इंडिया में शामिल हो जाएं क्योंकि अभी भी आप पार्टी में कई अच्छे लोग हैं. यही वजह है कि आज जो उम्मीदवार उतरे हैं. उनमें सात ऐसे उम्मीदवार हैं जो पहले आप पार्टी में थे. इस चुनाव के बाद हम दिल्ली में भी चुनाव लड़ेंगे.'

Advertisement

योगेंद्र यादव ने कहा कि वह अपनी पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे लेकिन वह चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि और भी कई ऐसे योग्य और ईमानदार नेता हैं जो चुनाव लड़ सकते हैं.' उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकील जोगिंदर सिंह को लोकपाल नियुक्त किया है. जो पार्टी के उम्मीदवारों का रिकॉर्ड जांचेंगे और अगर कुछ गलत पाया गया तो उनके खिलाफ करवाई करेंगे.

योगेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था चरमराई है क्योंकि यह सरकार सबसे निकम्मी सरकार है. आज विपक्ष के नेताओं में बीजेपी पार्टी में शामिल होने की होड़ लगी हुई है. कोई भी नेता बीजेपी की कार्यशैली पर कुछ कहना नहीं चाहता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement