Advertisement

रेवाड़ी: प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी, भगवान की मूर्ति के पास बैठकर पैसे गिनते दिखे चोर, वारदात CCTV में कैद

हनुमान मंदिर के पुजारी पवन वत्स ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार रात भी वे मंदिर के कपाट बंद कर घर चले गए थे. पीछे से रात को एक चोर मंदिर के अंदर दाखिल हुआ. इसके बाद वह मंदिर के अंदर रखी अलमारियों के ताले तोड़ने के साथ ही खिड़की को भी तोड़ दिया. साथ ही हनुमानजी, देवी मां और शिव मंदिर के दानपात्र उखाड़ दिए.

वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.
देशराज सिंह चौहान
  • रेवाड़ी,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी में प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी हो गई. चोर करीब 3 घंटे तक मंदिर के अंदर रहा और भगवान की अलग-अलग मूर्तियों के पास रखे दानपात्र से करीब 70 हजार रुपए चोरी कर लिए. इतना ही नहीं चोरी करने के बाद पैसों की गिनती वहां बैठकर करता रहा. इस पूरे घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि चोर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार की सुबह जब पुजारी और पूजा करने वाले लोग मंदिर में पहुंचे, तो दानपात्र टूटे मिले. मंदिर के शीशे की खिड़की भी टूटी हुई थी. इसके बाद मंदिर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो उसमें रात करीब साढ़े 9 बजे चोर मंदिर के अंदर घुसता हुआ दिखा. करीब 3 घंटे से ज्यादा वक्त तक वह मंदिर में ही रहा. इतना ही नहीं, चोर ने चोरी किए पैसे मंदिर के अंदर ही बैठकर गिनने लगा. 

हनुमानजी, देवी मां और शिव के उखाड़ दिए दानपात्र

टीपी स्कीम रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी पवन वत्स ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार रात भी वे मंदिर के कपाट बंद कर घर चले गए थे. पीछे से रात को एक चोर मंदिर के अंदर दाखिल हुआ. इसके बाद वह मंदिर के अंदर रखी अलमारियों के ताले तोड़ने के साथ ही खिड़की को भी तोड़ दिया. साथ ही हनुमानजी, देवी मां और शिव मंदिर के दानपात्र उखाड़ दिए.

Advertisement

दानपेटी से करीब 70 हजार रुपए की चोरी

मंदिर के पुजारी ने आगे कहा कि चोर ने तीनों दानपेटी से करीब 70 हजार रुपए चोरी किए. इसके बाद आधी रात करीब 1 बजे मंदिर से निकल गया. मंगलवार सुबह मामले की जानकारी गोकल गेट चौकी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मंदिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में ले लिया. साथ चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement