Advertisement

चोरी के आरोप में सिक्योरिटी सुपरवाइजर गिरफ्तार, मोबाइल की दुकान पर किया था हाथ साफ

गुरुग्राम पुलिस ने चोरी के आरोप में सिक्योरटी सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है. जो VVIP सोसायटी में पिछले एक साल से तैनात था. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मोबाइल की दुकान पर चोरी हुई थी. सीसीटीवी जांच के दौरान आरोपी की पहचान हुई. पुलिस ने बताया कि दीपक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है यह उसकी पहली ही वारदात है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-31 क्राइम यूनिट ने एक ऐसे शख्स को चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया है जो VVIP सोसायटी में पिछले एक साल से बतौर सिक्योरटी सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है जो कि मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है. 

इस मामले पर एसीपी क्राइम ब्रांच वरुण दहिया ने बताया कि 17 नवंबर की रात सेक्टर-46 में एक मोबाइल शॉप में चोरी हुई थी. जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी की पहचान हुई. जिसके बाद क्राइम यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement

चोरी के आरोप में सिक्योरटी सुपरवाइजर गिरफ्तार

एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 5 मोबाइल फोन एक टेबलेट बरामद किया गया है. आरोपी दीपक पिछले कई दिनों से सेक्टर-46 की हुड्डा मार्किट में मोबाइल शॉप की रेकी कर रहा था. रेकी के दौरान दीपक ने दुकान की छत के रास्ते की जानकारी जुटाई और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 

आरोपी ने रेकी कर मोबाइल की दुकान में की थी चोरी

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दीपक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है यह उसकी पहली ही वारदात है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि उसके साथ कौन-कौन शामिल है या फिर वह अकेला ही वारदात को अंजाम दे रहा था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement