Advertisement

हरियाणा: टोल कर्मियों ने अपने मैनेजर को पीटा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

पलवल में टोल मैनेजर को उसके ही कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी करने और यूनिफॉर्म पहनकर आाने लिए कहना भारी पर गया. इस बात से नाराज कर्मचारियों ने टोल प्लाजा मैनेजर को जमकर पीटा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

मैनेजर की पिटाई सीसीटीवी में कैद मैनेजर की पिटाई सीसीटीवी में कैद
सचिन गौड़
  • पलवल,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

हरियाणा के पलवल में केजेपी एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने अपने ही मैनेजर की पिटाई कर दी. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला छज्जू नगर गांव स्थित टोल प्लाजा का है.

टोल मैनेजर नरेश डागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कर्मचारियों को यूनिफॉर्म पहनने के लिए कहा था. साथ ही टाइम से ड्यूटी करने के लिए कहा था. इसी बात पर लोकल कर्मचारी भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी. आरोप है कि टोल कर्मचारी सुंदर, अमित और जोगिंदर के साथ करीब दस बदमाश लाठी-डंडे और कट्टा लेकर आए. 

Advertisement

देखें वीडियो...

नौकरी करने नहीं मौज-मस्ती करने आए हैं

इसके बाद टोल के मैनेजर से बोला कि हम यहां नौकरी करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि मौज-मस्ती करने के लिए आए हैं. इसके बाद मैनेजर उनको ऐसा करने से मना किया, तो आरोपियों ने उसके ऊपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इस दौरान सुंदर ने अपने हाथों में लिए हुए अवैध देसी कट्टे से उसके सर पर मार दिया. मैनेजर का ये भी आरोप है कि इस दौरान आरोपी उसकी जेब में रखे हुए 86 हजार रुपये भी छीन कर ले गए. 

जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे सभी आरोपी- DSP

मामले में डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया, "पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए असावटा गांव के रहने वाले प्रवीन, सुंदर और सेलोटी गांव के रहने वाले पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. पुलिस सभी आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement