Advertisement

पर्यटकों का हुड़दंग-दबंगई के Video Viral, कुल्लू में बस ड्राइवर पर तानी रिवॉल्वर, शिमला में चलती थार पर हुआ स्टंट

कुल्लू में एक पर्यटक की बस ड्राइवर से बहस हो गई. तो उसने रिवॉल्वर निकाली और बस ड्राइवर को धमकाने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कुल्लू में पर्यटक ने निकाली रिवॉल्वर कुल्लू में पर्यटक ने निकाली रिवॉल्वर
मनमिंदर अरोड़ा/ललित शर्मा
  • कुल्लू ,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

हिमाचल प्रदेश से टूरिस्टों की दबंगई और हुड़दंग के दो मामले सामने आए हैं. इनमें कुल्लू में एक पर्यटक की बस ड्राइवर से बहस हो गई. तो उसने रिवॉल्वर निकाली और बस ड्राइवर को धमकाने लगा. यह देख मौके पर मौजूद सभी लोग घबरा गए. बताया जा रहा है कि सड़क तंग थी इस पर बस ड्राइवर कार चालक से तोड़ा पीछे हटने के लिए कहा. तो कार चालक आग बबूला हो गया और जेब से रिवॉल्वर निकालकर धमकाने लगा. 

Advertisement

यह घटना कुल्लू के भुंतर-मणिकरण रोड की है. यहां टूरिस्ट पंजाब नंबर (PB-31Y-9990) की गाड़ी में घूमने आया था. यहां सड़क की चौड़ाई कम थी तो बस के ड्राइवर ने टूरिस्ट से अपनी गाड़ी पीछे करने के लिए कहा. इससे वह भड़क गया और उसने रिवॉल्वर निकाल ली. यह देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क पर जाम लग गया. किसी तरह से मामले को शांत कराया गाय. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पर्यटक ने बस ड्राइवर पर तानी रिवॉल्वर 

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं शिमला में थार से स्टंट करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ है. यह घटना 103 टनल की बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने टूरिस्ट का 2500 हजार रुपये का चालान काटा है. बता दें,  उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें राफ्टिंग गाइड पतवारों से पर्यटकों के बीच मारपीट हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement