Advertisement

हरियाणा: रेलवे में नौकरी ज्वाइन करने जा रहा था युवक, ट्रेन से कटकर हुई मौत

हरियाणा से पंजाब रेलवे में नौकरी ज्वाइन करने जा रहे युवक की रेल हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा बुधवार सुबह हुआ. मृतक स्टेशन पर जाते समय रेलवे लाइन के पास लघुशंका लिए रुका था. इसी दौरान शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • पानीपत,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

हरियाणा के पानीपत में एक युवक की रेल हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वह रेलवे की नौकरी ज्वाइन करने के लिए पानीपत से पंजाब के फिरोजपुर जा रहा था. युवक बुधवार की सुबह घर से ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए निकला. वह विकास नगर एनएफएल के पास लघुशंका करने के लिए रुका. इसी दौरान शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

जीआरपी ने बताया कि युवक की शिनाख्त मोहित के रूप में हुई है. वह मूल रूप से समालखा के जौरासी गांव का रहने वाला है. फिलहाल उसका परिवार सोनीपत में रहता है. मोहित की रेलवे में नौकरी लग गई थी. बुधवार को फिरोजपुर में उसे ज्वाइनिंग करनी थी, जिसके लिए वह पानीपत पहुंचा था.

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक मोहित के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उसकी मौत से परिवार में मातम पसर गया. मृतक युवक के चचेरे भाई राकेश ने बताया, “मोहित के परिवार में रेलवे में नौकरी लगने की खुशी थी. मगर, हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं”. जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

मामले की जांच कर रहे अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया, “मोहित अपने घर से आकर अपने चाचा के पास पानीपत विकास नगर रेलवे लाइन के पास शराब के ठेके पर रुका हुआ था. बुधवार सुबह मोहित तैयार होकर स्टेशन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान लघुशंका करने के लिए ट्रैक के पास रुक गया और हादसे का शिकार हो गया”. (रिपोर्ट- प्रदीप)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement