Advertisement

हिसार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति ने पत्नी और दो सालों को मारी गोली

Hisar Triple Murder: हिसार में रविवार को ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई. एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मार दी. इसके बाद तीन बच्चों को लेकर घर से भाग गया. बताया जा रहा है कि उसने इस वारदात को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंजाम दिया.

ट्रिपल मर्डर से सिहर उठा हिसार. ट्रिपल मर्डर से सिहर उठा हिसार.
प्रवीण कुमार
  • हिसार ,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

हरियाणा के हिसार में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मार दी. इसके बाद अपने बच्चों को लेकर घर से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस वारदात से इलाके में मातम का माहौल है.

दरअसल, हिसार के कृष्णा नगर में राकेश पंडित अपने परिवार के साथ रहता है. रविवार को घरेलू विवाद के चलते उसने पत्नी और दो सालों को गोली मार दी. इस ट्रिपल मर्डर को उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंजाम दिया. मृतकों की पहचान गांव धनाना निवासी मनजीत सिंह, मुकेश कुमार और सुमन के रूप में हुई है. 

Advertisement

घरेलू कलह में ये वारदात हुई- पुलिस अधीक्षक

सूचना मिलने पर हिसार से 9-11 थाने से अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोर्स तैनात कर दी है. पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने बताया कि घरेलू कलह में ये वारदात हुई है. आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

मनजीत (फाइल फोटो)

दो लड़कों और लड़की को लेकर फरार हुआ आरोपी

यह भी बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी अपने दो लड़कों और एक लड़की को स्कूटी पर बैठाकर फरार हो गया. उधर, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है. वहीं, ये वारदात पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. जिनकी डीवीआर लेकर जांच की जा रही है.

यूपी के बरेली में पति ने की पत्नी की हत्या

Advertisement

उधर, यूपी के बरेली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

मुकेश (फाइल फोटो)

इससे पहले भी मारपीट के सिलसिले में आरोपी एक बार जेल जा चुका है. 15 दिन पहले ही वो जेल से बाहर आया था. इस हत्याकांड को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement