Advertisement

साइबर ठगों को जन धन खातों का डेटा बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार में बेचते थे एक अकाउंट

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर अपराधियों को जन-धन खातों की सूचना बेचने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी खाता खुलवाने के बाद खाते का एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर उसे सरकारी पंजीकरण के नाम पर अपने पास रख लेते थे. बाद में ये खाते साइबर ठगों को 10,000 में बेच दिए जाते थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर अपराधियों को जन धन योजना के तहत खुले बैंक खातों का डेटा उपलब्ध कराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह मामला 14 जनवरी को उस समय सामने आया जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि दो लोग जन धन योजना के तहत बैंक खाता खोलने के बहाने उसका और उसकी पत्नी का एटीएम कार्ड और सिम कार्ड लेकर फरार हो गए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उससे कहा था कि सरकार द्वारा जन धन खाते में हर महीने 7,000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने खाता खोलने के नाम पर शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी के दस्तावेज़ ले लिए. जब दो दिन बाद भी आरोपियों ने दस्तावेज़ और एटीएम कार्ड वापस नहीं किए, तो शिकायतकर्ता बैंक पहुंचा. वहां पता चला कि उसके खाते से भारी रकम का लेन-देन हो चुका है.

कैसे करते थे धोखाधड़ी?

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वो लोगों को जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए तैयार करते थे. इसके लिए वे फर्जी किरायानामा और बिजली के बिल जैसे दस्तावेज़ तैयार करते थे. खाता खुलवाने के बाद वे खाते का एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर उसे सरकारी पंजीकरण के नाम पर अपने पास रख लेते थे. बाद में ये खाते साइबर ठगों को 10,000 में बेच दिए जाते थे.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच बैंक खातों की पासबुक, एक फर्जी किरायानामा और एक बिजली का बिल बरामद किया है. गुरुग्राम के एसीपी (साइबर क्राइम) प्रियांशु देवन ने बताया कि आरोपियों के नेटवर्क और उनके अन्य साथियों की पहचान के लिए जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement