Advertisement

गुरुग्राम: गर्मी से बचने के लिए नहर में उतरे 2 युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक अक्षय (17) और अजय (20) गुरुवार की दोपहर को अपने दोस्तों के साथ गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में उतरे थे. लेकिन तैराकी में कमजोर होने के चलते अक्षय और अजय लहरों में समाते गए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में गुरुवार को एनसीआर नहर में नहाने गए दो युवकों की मौत हो गई. दोनों नौजवान शीतला कालोनी इलाके के रहने वाले थे.

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक अक्षय (17) और अजय (20) गुरुवार की दोपहर को अपने दोस्तों के साथ गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में उतरे थे. लेकिन तैराकी में कमजोर होने के चलते अक्षय और अजय लहरों में समाते गए. उन्हें बचाने की कोशिशें नाकाम साबित हुईं. बाद में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पहले भी हो चुका हादसा
इस नहर में डूबने का ये पहला मामला नहीं है. इस साल मार्च में भी एनसीआर नहर में दो प्रवासी मजदूर डूब गए थे. ये दोनों भी गर्मी से बचने के लिए नहर में नहाने गए थे. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement