Advertisement

राम रहीम और हनीप्रीत को UN की ओर से मिला 'वर्ल्ड टॉयलेट डे' पर स्पीच देने का न्योता

सयुंक्त राष्ट्र के साफ पानी और शौचालय के लिए काम करने वाले संगठन ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि डियर, हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम हमें उम्मीद है कि आप वर्ल्ड टॉयलेट पर अपनी बात रखें.

राम रहीम और हनीप्रीत को UN से न्योता राम रहीम और हनीप्रीत को UN से न्योता
मोहित ग्रोवर
  • न्यूयॉर्क,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को सयुंक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड टॉयलेट डे पर भाषण देने के लिए न्योता दिया है. UN की ओर से हनीप्रीत को भी न्योता दिया गया है. वर्ल्ड टॉयलेट डे 19 नवंबर को मनाया जाता है. बता दें कि हनीप्रीत को मंगलवार को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सयुंक्त राष्ट्र के साफ पानी और शौचालय के लिए काम करने वाले संगठन ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि डियर, हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम हमें उम्मीद है कि आप वर्ल्ड टॉयलेट पर अपनी बात रखें.

बता दें कि 38 दिन तक पुलिस से भाग रही हनीप्रीत को मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने पकड़ लिया था. पुलिस हनीप्रीत को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी.

पुलिस शिकंजे में हनीप्रीत की हालत बिगड़ गई है. पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में बंद हनीप्रीत के सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है. एक सफाईकर्मी ने बताया कि हनीप्रीत हवालात में एकटक दीवार की निहारते हुए खोई हुई है. उसकी पहली रात भारी बेचैनी में गुजरी है. कल आधी रात में उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया.

Advertisement

कभी कैमरे पर तरह की अदाओं से इतराने वाली और 21 तरह के किरदार बदलने वाली हनीप्रीत मीडिया से बचने के लिए चेहरा ढंके तेज़ कदमों से भागती जा रही थी. उससे कई सवाल हुए, लेकिन वो एक ही रट लगाए है कि वो बेकसूर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement