Advertisement

फर्जी अधिकारी बन हरियाणा के मंत्री से उगाही की कोशिश, दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो ऐसे लोगों को पकड़ा है जो गृह मंत्रालय के फर्जी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे. दोनों एक केंद्रीय मंत्री के नाम पर हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह से पैसा उगाही की कोशिश में लगे हुए थे. पकड़ गए दोनों लोगों का नाम उपकार सिंह और जगतार सिंह है.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
  • हरियाणा के मंत्री से की थी तीन करोड़ की मांग

फर्जीवाड़े में संलिप्त अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंत्रियों को निशाना बनाने की भी कोशिश हो रही है. एक ऐसा ही मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

बताया जाता है कि यह दोनों गृह मंत्रालय का फर्जी अधिकारी बनकर धन उगाही कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए दोनों एक केंद्रीय मंत्री के नाम पर हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह से धन उगाही की कोशिश में जुटे हुए थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम उपकार सिंह और जगतार सिंह बताया जाता है.

एप से की थी कॉल

बताया जाता है कि इन दोनों ने रणजीत सिंह को एक एप के जरिए कॉल की थी. ठगों ने रणजीत सिंह से तीन करोड़ रुपये की डिमांड की थी. मामला दिल्ली पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई. मामला स्पेशल सेल को सौंपा गया. पुलिस ने जांच की तो यह खुलासा हुआ कि फोन कॉल केंद्रीय मंत्री के घर से नहीं की गई थी. स्पेशल सेल ने कॉल करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement