
हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर पुलिस ने USA मेड पिस्टल बरामद की है. विदेशी पिस्टल पटरियों के पास पत्थर के नीचे छिपाई गई थी. बताया जा रहा है कि आरपीएफ की टीम गश्त कर रही थी, तभी टीम की नजर पड़ी गई. अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले या फिर बाद में इस पिस्टल को यहां छिपाया गया है. जीआरपी ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, RPF की टीम हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर गश्त कर रही थी. कुछ जवान प्लेटफार्म पर तो कुछ पटरियों पर पैदल चल रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ के एएसआई अशोक कुमार की नजर पटरियों के बीच पत्थर के नीचे पड़ी संदिग्ध वस्तु पर गई. उन्होंने तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों और जीआरपी को सूचना दी. सूचना के बाद जीआरपी एसएचओ भूपेन्द्र सिंह व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पिस्टल की कीमत करीब तीन लाख रुपये!
अधिकारियों ने जब पत्थर को उठाया तो उसके नीचे एक विदेशी पिस्टल रखी मिली. बताया जा रहा है कि ये पिस्टल अमेरिका निर्मित है. बाजार में इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है. पिस्टल को खोलकर चेक किया गया तो उसमें एक कारतूस भी मिला. सूचना के बाद मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच गई. मौके से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं.
अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. एसएचओ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि संभवतः या तो पिस्टल वारदात से पहले यहां छिपाकर रखी गई है या फिर वारदात के बाद छिपाई गई. आरोपियों की पकड़ के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
(रिपोर्टः देशराज चौहान)