Advertisement

रेवाड़ी जंक्शन पर मिली USA मेड पिस्टल, रेलवे ट्रैक पर पत्थरों के नीचे कारतूस भी मिला

हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर विदेशी पिस्टल बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि आरपीएफ की टीम जब स्टेशन पर गश्त कर रही थी, उसी दौरान टीम की नजर पत्थरों के नीचे छिपाई गई पिस्टल पर पड़ी. सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. पुलिस का कहना है कि विदेशी पिस्टल के साथ कारतूस भी मिला है, मामले की जांच की जा रही है.

बरामद की गई यूएसए मेड पिस्टल. बरामद की गई यूएसए मेड पिस्टल.
aajtak.in
  • रेवाड़ी,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर पुलिस ने USA मेड पिस्टल बरामद की है. विदेशी पिस्टल पटरियों के पास पत्थर के नीचे छिपाई गई थी. बताया जा रहा है कि आरपीएफ की टीम गश्त कर रही थी, तभी टीम की नजर पड़ी गई. अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले या फिर बाद में इस पिस्टल को यहां छिपाया गया है. जीआरपी ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, RPF की टीम हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर गश्त कर रही थी. कुछ जवान प्लेटफार्म पर तो कुछ पटरियों पर पैदल चल रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ के एएसआई अशोक कुमार की नजर पटरियों के बीच पत्थर के नीचे पड़ी संदिग्ध वस्तु पर गई. उन्होंने तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों और जीआरपी को सूचना दी. सूचना के बाद जीआरपी एसएचओ भूपेन्द्र सिंह व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पिस्टल की कीमत करीब तीन लाख रुपये!

अधिकारियों ने जब पत्थर को उठाया तो उसके नीचे एक विदेशी पिस्टल रखी मिली. बताया जा रहा है कि ये पिस्टल अमेरिका निर्मित है. बाजार में इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है. पिस्टल को खोलकर चेक किया गया तो उसमें एक कारतूस भी मिला. सूचना के बाद मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच गई. मौके से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं.

Advertisement

अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. एसएचओ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि संभवतः या तो पिस्टल वारदात से पहले यहां छिपाकर रखी गई है या फिर वारदात के बाद छिपाई गई. आरोपियों की पकड़ के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

(रिपोर्टः देशराज चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement