Advertisement

वैलेंटाइन डे पर पार्क में पति-पत्नी को बजरंग दल के लोगों ने पीटा, फिर भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा

फरीदाबाद में वैलेंटाइन-डे पर पार्क में बैठे पति-पत्नी से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. पार्क में हो रहे झगड़े को देखकर काफी लोग इकट्ठा हो गए फिर सभी ने मिलकर कथित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

(प्रतीकात्मक फोटो- रॉयटर्स) (प्रतीकात्मक फोटो- रॉयटर्स)
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में वैलेंटाइन-डे की आड़ में कथित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. फरीदाबाद के पांच नंबर इलाके के पार्क में बैठे पति पत्नी को प्रेमी जोड़ा समझकर उन्होंने पीट दिया. इस दौरान शोर-शराबा होता देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी ने मिलकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं दौड़ा-दौड़ा कर लाठी- डंडों से पीटना शुरू कर दिया.

भगवा रंग के कपड़े पहने युवक दुम दबाकर भागने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे इसे पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं. 

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित दंपती फरीदाबाद के SGM नगर में रहता है. मंगलवार पति-पत्नी NIT-3 तिकोना पार्क में आए थे और दोनों पार्क के बेंच पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी समय कुछ युवक वहां आ धमके और दंपती के साथ बदसलूकी और मारपीट करने लगे. उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया लेकिन युवक गुंडागर्दी पर उतारू हो गए. 

 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा पर पीटा

इसके बाद महिला ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया और आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. फिर सभी ने मिलकर गुंडाई कर रहे बजरंग दल फोर्स के कार्यकर्ता को पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गुंडागर्दी की सूचना देने के लिए डायल 112 पर फोन मिलाया था लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद कुछ अन्य युवकों ने दंपती के साथ गुंडागर्दी करने वालों को भगाया. 

Advertisement

वहीं, इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है पर अधिकारिक तौर पर कोई शिकायत नहीं मिली. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. पुलिस जांच कराएगी और अगर कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर निश्चित कार्रवाई होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement