Advertisement

'कैबिनेट से हटाकर तुरंत गिरफ्तार करें', हरियाणा में संदीप सिंह के खिलाफ सड़कों पर उतरी ट्रेड यूनियन

संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसे लेकर संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. संदीप सिंह ने भी बेगुनाह साबित होने तक अपना पदभार मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है. हालांकि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है.

भारतीय हॉकी टीम  के पूर्व कप्तान संदीप सिंह (File Photo) भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह (File Photo)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

भारतीय हॉकी टीम  के पूर्व कप्तान और हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर विरोध प्रदर्शन किया गया. करीब एक दर्जन ट्रेड यूनियनों ने रविवार को पंचकूला में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने हरियाणा सरकार पर छेड़छाड़ के आरोपों में फंसे पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को कथित रूप से बचाने के आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने संदीप सिंह को तत्काल कैबिनेट से हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़-हरियाणा सीमा पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया.

Advertisement

बता दें कि संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसे लेकर संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. संदीप सिंह ने भी बेगुनाह साबित होने तक अपना पदभार मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है. हालांकि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. महिला कोच की शिकायत पर हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ने एक कमेटी का गठन किया है. वहीं संदीप सिंह ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है.

DGP ने गठित की है जांच कमेटी 

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच विवाद मामले में हरियाणा के DGP ने एसआईटी कर दी है. इसमें आईपीएस ममता सिंह और समर प्रताप सिंह के साथ एचसीपी राजकुमार कौशिक शामिल हैं. डीजीपी की ओर से एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि वह महिला कोच के आरोपों की बिंदुवार तरीके से जांच करें और जल्द से जल्द इस मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जाए. महिला कोच से पूछताछ इसी जांच का हिस्सा है. 

Advertisement

महिला कोच ने मंत्री पर लगाए हैं ये आरोप 

महिला कोच ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उन्हें अपने आधिकारिक आवास पर आमंत्रित किया, फिर उनका यौन उत्पीड़न किया. महिला कोच ने मंत्री पर अन्य महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.उनका कहना है कि संदीप सिंह ने इसके एवज में अन्य सुविधाओं के अलावा पोस्टिंग के लिए एक पसंदीदा जगह देने का वादा किया था. जब उन्होंने मंत्री की बात नहीं मानी तो तबादला कर दिया गया और ट्रेनिंग रोक कर प्रताड़ित भी किया जाने लगा. इस पूरे मामले में महिला कोच की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement