
रोहतक जिले के सांपला खंड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के टॉयलेट में एक जहरीला कोबरा सांप देखा गया. जैसे ही यह खबर फैली, छात्राओं और स्टाफ के बीच दहशत का माहौल बन गया. कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई, और सभी लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.
यहां देखें Video
कॉलेज स्टाफ के एक सदस्य ने जब शौचालय में सांप देखा, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी. यह खबर पूरे कॉलेज में फैल गई. छात्राएं डर के कारण क्लासरूम से बाहर निकल आईं, और कुछ डर की वजह से कॉलेज से दूर हो गईं. कॉलेज प्रबंधन ने स्थिति को संभालने के लिए तुरंत कदम उठाए और सांप को पकड़ने के लिए स्नेकमैन को बुलाया.
यह भी पढ़ें: Amity University Noida: लेक्चर के दौरान एसी वेंटिलेशन से निकला सांप, वीडियो वायरल
सूचना मिलते ही स्नेकमैन मौके पर पहुंचा और सावधानीपूर्वक कोबरा को रेस्क्यू किया. उसने बताया कि यह एक विषैला कोबरा था, जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा. स्नेकमैन की तत्परता से किसी भी अनहोनी से बचा जा सका.
इस घटना के बाद छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है. कई छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने और नियमित रूप से परिसर की सफाई करवाने की मांग की है. कॉलेज प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि परिसर की जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.