Advertisement

'जो गुर्जर नै छेड़ेगा वो मारा जावेगा...' मीटिंग में बोले BJP MLA लीलाराम

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को अनावरण के लिए पहुंचना था, लेकिन इस विरोध की स्थिति को देखते हुए यहां के लोकल विधायक लीलाराम गुर्जर ने अनावरण कर दिया और शिक्षा मंत्री नहीं आए. उसके बाद गुर्जर समाज के हजारों की संख्या में लोग चौक पर पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन करते हुए डीजे पर जमकर बवाल काटा.

बीजेपी विधायक लीलाराम. बीजेपी विधायक लीलाराम.
aajtak.in
  • कैथल,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

हरियाणा के कैथल में गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिरभोज के नाम से एक चौक बनवाया है. इसमें सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द लिखा हुआ है. गुर्जर शब्द से राजपूत समाज को आपत्ति है. उनका कहना है कि सम्राट मिहिर भोज का चौक बनवाएं, गुर्जर समाज के लोग भी पूजा या अनावरण करें, लेकिन उनके नाम के आगे गुर्जर शब्द ना लगवाएं तो इसी को लेकर राजपूत समाज व गुर्जर समाज में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर जिसको लेकर आज प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे और चौक के आसपास पूरा एरिया छावनी में तब्दील हो गया था. जैसे तैसे सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण कर दिया गया.

Advertisement

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को अनावरण के लिए पहुंचना था, लेकिन इस विरोध की स्थिति को देखते हुए यहां के लोकल विधायक लीलाराम गुर्जर ने अनावरण कर दिया और शिक्षा मंत्री नहीं आए. उसके बाद गुर्जर समाज के हजारों की संख्या में लोग चौक पर पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन करते हुए डीजे पर जमकर बवाल काटा. इसके बाद वह गुर्जर धर्मशाला में पहुंचे. 

'जो गुज्जर नै छेड़ेगा वो मारा जाएगा...'

यहां पर गाने चल रहे थे 'जो गुज्जर नै छेड़ेगा वो मारा जाएगा...' इन्हीं गानों के शब्दों का सहारा लेते हुए विधायक लीलाराम ने अपने संबोधन में कहा 'जो गुज्जर को छेड़ेगा वो मारा जाएगा... गुज्जर को कोई नहीं छेड़ सकता, सिर्फ गुर्जर ही छेड़ सकता है.'  अब विधायक के इन बोल को लेकर विवाद छिड़ा है. ससे पहले भी विधायक लीलाराम विवादित बयान दे चुके हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...

आमने-सामने गुर्जर और राजपूत समाज

गौरतलब है कि सम्राट मिहिरभोज के नाम से गुर्जर समाज ने चौक कैथल में बनवाया है, जिसमें सम्राट मिहिरभोज के नाम के आगे गुर्जर सम्राट लिखा गया है. राजपूत समाज ने इस पर आपत्ति जताई है. जिसके बाद 19 जुलाई को राजपूत समाज के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया. कार्यक्रम में 20 जुलाई को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मूर्ति का अनावरण करना था, लेकिन समय से पहले ही विधायक ने अनावरण कर दिया क्योंकि कंवरपाल का आना कैंसिल हो गया तो और राजपूत समाज ने भी चेतावनी दी थी कि हम सुबह 8 बजे माल्यार्पण कर देंगे तो 7:30 बजे ही अनावरण कर दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement