Advertisement

हरियाणा रोडवेज बस के दो ड्राइवरों को ग्रामीणों ने पीटा, दोनों रोहतक पीजीआई रेफर

दादरी-रोहतक रोड पर रोडवेज बस के दो ड्राइवरों के साथ मारपीट की गई. घायल दोनों ड्राइवरों को बौंद कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. मगर, उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. वहीं, बौंद कलां थाना पुलिस ने घायल ड्राइवरों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 दोनों ड्राइवर अस्पताल में भर्ती. दोनों ड्राइवर अस्पताल में भर्ती.
प्रदीप कुमार साहू
  • चरखी दादरी,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

हरियाणा के दादरी-रोहतक रोड पर गांव सांजरवास बस स्टैंड पर दो रोडवेज बस ड्राइवरों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घायल दोनों ड्राइवरों को बौंद कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, बौंद कलां थाना पुलिस ने घायल ड्राइवरों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में दादरी रोडवेज डिपो के ड्राइवर सुनील कुमार ने बताया कि वह बस लेकर दादरी-चंडीगढ़ रूट पर जा रहा था. सांजरवास बस स्टैंड पर पहुंचकर बस रोकते हुए सवारियां उतारने लगा. इस दौरान एक महिला ने हंगामा करते हुए उस पर थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद महिला और उसके किसी परिचित ने खिड़की खोलकर उसे बस से नीचे उतार लिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लिव इन पार्टनर की हत्या, आरोपी थाने जाकर बोला- उसे मार दिया, लाश घर में पड़ी

बस में सवार सवारियों ने उसे छुड़वाने का प्रयास किया

इसी दौरान वहा मौजूद चार-पांच और लोग भी वहां पहुंचे और उसके उसके साथ मारपीट की. बस में सवार मौजूद सवारियों ने उसे छुड़वाने का प्रयास किया, तो वे लोगों ने गांव की धौंस दिखाते हुए किसी को बीच नहीं आने की चेतावनी दी. बाद में पीछे से चरखी दादरी से रोहतक जा रही बस वहां पहुंची, तो बस चालक जितेंद्र भीड़ देखकर वहां पहुंचा. 

Advertisement

दोनों चालकों को रोहतक पीजीआई किया गया रेफर 

जितेंद्र ने सुनिल को छुड़वाने का प्रयास किया, तो उसके साथ भी मारपीट की. सुनिल का आरोप है कि उसने सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल की, तो उसका मोबाइल भी छीन लिया गया. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वे लोग उन्हें छोड़कर वहां से चले गए. इसके बाद दोनों बस चालकों को घायल अवस्था में बौंद कलां सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

दोनों बसों के चालक घायल होने के कारण बस सवार दर्जनों सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और बसों को बौंदकलां पुलिस थाना के सामने खड़ा किया है. घायल बस चालकों ने तीन नामजद और 6-7 अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, बौंद कलां थाना पुलिस प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement