Advertisement

Video: ट्रेन से गिरी महिला और मासूम, RPF के कॉन्स्टेबल ने ऐसे बचाई जान

गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का एक सीसीटीवी सामने आया है. इसमें एक महिला अपने 5 साल के बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. उसने गेट का हैंडल पकड़ा लेकिन बच्चे समेत फिसल गई. तभी प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे RPF के कॉन्स्टेबल की महिला पर नजर पड़ी. उन्होंने दौड़कर उसको उसको पकड़ा और ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया.

ट्रेन से गिरी महिला और मासूम की कॉन्स्टेबल ने बचाई जान. ट्रेन से गिरी महिला और मासूम की कॉन्स्टेबल ने बचाई जान.
अरविंद ओझा
  • गुरुग्राम ,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का एक सीसीटीवी सामने आया है. इसमें एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है. उसके साथ 5 साल की बच्ची भी थी. इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से वो गिर गई और चलती ट्रेन के बीच फंसने वाली थी तभी ड्यूटी पर तैनात RPF के कॉन्स्टेबल ने फुर्ती दिखाई और दौड़कर महिला को बचा लिया.

Advertisement

चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी महिला

सीसीटीवी में कैद ये घटना 30 मार्च सुबह करीब 6 बजे की है. महिला का नाम मंजू (30 साल) है. वो अपने 5 साल के बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. उसने ट्रेन में चढ़ने के लिए गेट का हैंडल पकड़ा लेकिन बच्चे समेत फिसल गई.

महिला पर पड़ी कॉन्स्टेबल युद्धवीर सिंह की नजर

तभी प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल युद्धवीर सिंह की नजर महिला पर पड़ी. उन्होंने दौड़कर महिला को पकड़ा और ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया. इस तरह एक अनहोनी टल गई. युद्धवीर सिंह के इस काम की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.

देखिए वीडियो...

जयपुर रेलवे स्टेशन से सामने आई थी ऐसी घटना

बीते दिनों राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन से ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां आरपीएफ के जवान ने यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया था. जानकारी के मुताबिक, बगरू का रहने वाला विकास कुमावत जयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ गया.

Advertisement

ट्रेन के चलने के बाद उसे पता चला कि वो गलत ट्रेन में बैठ गया है. इसके बाद वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया. फिर वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े आरपीएफ के जवान की नजर उस पर गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement