Advertisement

बीच सड़क पर ट्रक ने महिला को कुचला, देखते रह गए पति और बेटा

चश्मदीदों ने तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस को भी बुलाया. इसके साथ ही ट्रक का नंबर नोट करके पुलिस को दिया. घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर नमस्ते चौक से ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया और ट्रक भी जब्त कर लिया गया. 

करनाल में सड़क हादसे में महिला की मौत. करनाल में सड़क हादसे में महिला की मौत.
aajtak.in
  • करनाल,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

हरियाणा के करनाल में एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया. पति और बेटे ने महिला को ट्रक से कुचलता हुआ अपनी आंखों से देखा. शव की हालत इतनी खराब हो गई थी कि महिला के शरीर के टुकड़े सड़क पर काफी दूर तक फैल गए थे और सड़क से चिपक गए थे. शव को बोरे में भरा गया, खरोंच-खरोंच कर महिला के शरीर को सड़क से निकाला गया. महिला अपने पति के साथ बच्चों के लेकर बाइक पर सवार थी.

Advertisement

दरअसल, अंबाला निवासी व्यक्ति की रिश्तेदारी में किसी की डेथ हो गई थी. वह अपनी पत्नी आबिदा और 6 साल के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर यूपी के बिराव गांव जा रहा था. जब वह झिलमिल ढाबे के पास पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आबिदा सड़क पर जा गिरी और पीछे से आ रहे ट्रक के पीछे वाले पहिए में आबिदा फंस गई और कुचल गई. वहीं, बाइक सवार व्यक्ति और उसका बच्चा भी सड़क पर किनारे गिर गए. वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला.

चश्मदीदों ने तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस को भी बुलाया. इसके साथ ही ट्रक का नंबर नोट करके पुलिस को दिया. घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर नमस्ते चौक से ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया और ट्रक भी जब्त कर लिया गया. 

Advertisement
ट्रक ने महिला का कुचला.

मौके पर पहुंची पुलिस भी आबिदा के शव की हालत देखकर हैरान रह गई. क्योंकि ट्रक से कुचले जाने के कारण उसका शव के कई टुकड़े हो गए थे और शरीर सड़क से चिपक गया था. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आबिदा के शव के टुकड़ों को समेटा और बोरे में भरा. सड़क से खरोंच-खरोंच के उसके टुकड़े निकाले गए. पुलिस ने मामूली घायल आबिदा के पति और बच्चे को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही आबिदा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया.

डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी यशपाल का कहना है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के आगे बाइक आ गई थी. हादसे में महिला की मौत हो गई है. आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक भी जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

( इनपुट - कमाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement