
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कार्यालय के बाहर महिला ने तोड़फोड़ की. महिला ने फायर एक्सटिंग्विशर उठाकर फेंके. इतना ही नहीं कार्यालय के बाहर लगी तस्वीरों को तोड़ा डाला. महिला का उत्पात देखकर सचिवालय की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. इस दौरान पता चला कि महिला अनिल विज से मिलने पहुंची थी, लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो पाई. इसी वजह से वो आपा खो बैठी और तोड़फोड़ की.