Advertisement

दुर्लभ ड्रैगन सांप, जादुई शक्तियां और करोड़ों का खेल... हैरान कर देगा ठगी का ये तरीका, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

हरियाणा के यमुनानगर में दुर्लभ ड्रैगन सांप के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. यह गिरोह भोले-भाले लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देकर नकली सांप को दुर्लभ प्रजाति का बताकर ठगी करता था. गिरोह ने यमुनानगर समेत कई जगहों पर इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दुर्लभ ड्रैगन सांप के नाम पर ठगी. (Photo: AI) दुर्लभ ड्रैगन सांप के नाम पर ठगी. (Photo: AI)
आशीष शर्मा
  • यमुनानगर,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

हरियाणा में ड्रैगन सांप (Dragon snake) के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है. यह गिरोह दुर्लभ और बेशकीमती जानवरों की आड़ में करोड़ों की ठगी करता है. इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. ये लोग भोले-भाले लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देकर ठगी करते हैं. 

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के लोग लोगों को बातों में फंसाते हैं और फिर उन्हें दुर्लभ ड्रैगन सांप की तरह दिखने वाली कोई चीज दिखाते हैं और कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस प्रजाति की कीमत करोड़ों में है. ये आरोपी पहले तो सांप की तस्वीरें और वीडियो दिखाते हैं, फिर नकली सांप को असली बताकर मोटी रकम वसूल लेते हैं. 

Advertisement

यमुनानगर में इस गिरोह ने इसी तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. गिरोह के चार सदस्यों ने एक व्यापारी को एक सांप के जरिए करोड़ों कमाने का लालच दिया. व्यापारी गिरोह की बातों में फंस गया और 35 लाख रुपये गंवा बैठा.

कई राज्यों में फैला गिरोह का नेटवर्क

इस गिरोह के शिकार लोग केवल यमुनानगर के ही नहीं हैं. इसका नेटवर्क अंबाला, लुधियाना, चंडीगढ़ में भी है. इसी के साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी ठगी के ऐसे मामले सामने आए हैं. ठगों ने कहीं कैंसर के इलाज में सांप के उपयोग का दावा किया तो कहीं सांप को जादुई शक्तियों वाला बताकर लोगों को फंसाया है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में साइबर क्राइम के गिरोह का भंडाफोड़, किराए के मकान से चला रहे थे ठगी का कारोबार, 4 गिरफ्तार

साल 2019 में जयपुर का एक बिजनेसमैन दुर्लभ सांप के नाम पर ठगा गया, उसने 50 लाख रुपये गंवा दिए. वहीं 2021 में गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने सांप के जरिए जादुई इलाज का वादा किया और 1.2 करोड़ रुपये ठग लिए. साल 2023 में लुधियाना के एक किसान से 35 लाख रुपये ठगे गए, उससे कहा गया कि सांप की खाल से कीमती दवाइयां बनती हैं. वहीं साल 2024 में भोपाल में सांप बेचने के नाम पर एक NGO से 80 लाख रुपये की ठगी की गई.

Advertisement

यमुनानगर पुलिस ने इस मामले की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. इनमें मुरसलीन, हरप्रीत और दो अन्य आरोपी शामिल हैं. जांच अधिकारी महरूफ खान बैंक से रिकॉर्ड ले रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement