
हरियाणा के सोनीपत में बीती देर रात गांव खानपुर में एक युवा किसान की बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत गोहाना सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई में भिजवा दिया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस की टीम खंगाला रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के खानपुर गांव का रहने वाला अनिल पेशे से किसान था. वह अपने दो दोस्तों के साथ घर से बीती शाम करीब 8 बजे निकाला था. जब वह गांव के अड्डे पर बनी एक चौपाल पर पहुंचा, तो उस पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं.
इस हमले में बुरी तरह से घायल हुए अनिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी. मृतक के भाई सुनील ने बताया कि अनिल अपने दोस्तों के साथ घर से निकाला था.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि सदर थाना गोहाना के गांव खानपुर के रहने वाले अनिल नाम के युवक की गोलियां मारकर हत्या की गई है. इस मामले में उसके परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. अभी तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है.