Advertisement

दोस्त की बीवी से मिलने पहुंचा था युवक, तीसरी मंजिल से फेंककर की गई उसकी हत्या

सेक्टर 17-18 थाना पुलिस को सूचना मिला थी कि सिहरोल गांव में 26 साल का अब्दुल सहरोज तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अब्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी. ब

हत्या के आरोपी. हत्या के आरोपी.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में 5 जुलाई को तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस की तहकीकात में मामला अवैध संबंध में हत्या का निकला. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें उस महिला का पति शामिल है, जिससे युवक के अवैध संबंध थे. पुलिस के मुताबिक, युवक का अपने दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इसी के चलते उसकी हत्या की हुई.

Advertisement

दरअसल, सेक्टर 17-18 थाना पुलिस को सूचना मिला थी कि सिहरोल गांव में 26 साल का अब्दुल सहरोज तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अब्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी. 

मामा ने खोला राज

अब्दुल के मामा मोहम्मद आसिफ ने पुलिस को बताया था कि अब्दुल सिहरौल में ही रहता था ग्लास एल्युमिनियम फैब्रिकेटर का काम करता था. अब्दुल के अपने दोस्त हन्नाम की पत्नी से अवैध संबंध था. 4 जुलाई की रात अब्दुल हन्नाम के घर गया था. 

तीसरी मंजिल से नीचे फेंका

इसी दौरान अब्दुल के हन्नाम और उसके साथियों ने मारपीट की थी और उसे इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इसके बाद अब्दुल की मौत हो गई.गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि अब्दुल के मामा की दई जानकारी के आधार पर जांच शुरू की गई और आलमदीन हुसैन, बिलाल हुसैन और हन्नान को गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस ने कही यह बात

पूछताछ के दौरान आरोपियो ने कबूल किया है कि अब्दुल सहरोज की हत्या उन्हीं ने की है. क्योंकि उसका हन्नान की पत्नी से अवैध संबंध था. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल और जूते भी बरामद किए हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement