Advertisement

रंजिश में लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या, 6 के खिलाफ केस दर्ज

सोनीपत में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लोहे के रॉड और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की मां कविता ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि उनका बेटा सन्नी (23) देर रात करीब 9 बजे दुकान से सामान लेकर आने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं आया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
पवन राठी
  • सोनीपत ,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लोहे के रॉड और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने युवक की मां के बयान पर गांव के छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. 

Advertisement

गांव अगवानपुर निवासी मृतक की मां कविता ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि उनका बेटा सन्नी (23) देर रात करीब 9 बजे दुकान से सामान लेकर आने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं आया.

लोहे की रॉड से  पीट-पीटकर हत्या

मंगलवार को उन्हें पता लगा कि उनके बेटे सन्नी को गली से जाते समय गांव के ही राकेश, उसकी पत्नी अंजू, अनिल, रिंकू, सुरेश व दिनेश ने रास्ता रोककर अपने घर में खींच लिया था. फिर उसे बेहरमी से पीटकर फेंक दिया था. 

पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए खानपुर मेडिकल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया. लेकिन इलाज के दौरान सन्नी की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतक की मां के बयान पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement