Advertisement

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने चक्का निवासी आकाशदीप (18 साल) को अरेस्ट किया था. इससे पहले भी पुलिस ने उसे दो बार हिरासत में लिया था. तीसरी बार पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. 

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते परिजन. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते परिजन.
बलजीत सिंह
  • सिरसा ,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

हरियाणा के सिरसा में हेरोइन तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई है. इससे गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस पर बेटे को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

दरअसल, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने चक्का निवासी आकाशदीप (18 साल) को अरेस्ट किया था. इससे पहले भी पुलिस ने उसे दो बार हिरासत में लिया था. तीसरी बार पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. 

Advertisement

मृतक की मां और मामा सुखदेव सिंह का आरोप है कि पुलिस ने टॉर्चर किया, जिससे बेटे की मौत हो गई. पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए. पहले भी पुलिस ने उसे तस्करी के संदेह में दो बार हिरासत में लिया था.

इसी बीच परिजनों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना मिलने पर डीएसपी जगत सिंह, शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए. इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि जांच जारी है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement