Advertisement

मारा-पीटा फिर उतार दिया मौत के घाट... सोनीपत में 4 लोगों ने की युवक की हत्या

सोनीपत के गन्नौर में सिक्योरिटी गार्ड और उसके परिवार ने एक युवक की हत्या कर दी. आरोप है कि मृतक के दोस्त के साथ सिक्योरिटी गार्ड के परिवार की रंजिश चली आ रही है. इसी रंजिश में सिक्योरिटी गार्ड का बेटा मृतक युवक को पहले धमकी भी चुका था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में प्रधानावास मोहल्ला में देर रात एक युवक की धारदार हथियार, डंडे व बैट से हमला कर हत्या कर दी गई. मामला गन्नौर इलाके का है. हत्या का आरोप युवक के दोस्त के पड़ोस में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड व उनके परिवार पर लगा है. आरोप है कि मृतक के दोस्त के साथ सिक्योरिटी गार्ड के परिवार की रंजिश चली आ रही है.

Advertisement

इसी रंजिश में सिक्योरिटी गार्ड का बेटा मृतक युवक को पहले धमकी भी चुका था. एक दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी. जिसका आरोप सिक्योरिटी गार्ड ने मृतक के दोस्त व अन्य पर लगाया था. इसके बाद देर रात हत्या की यह वारदात हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से गांव लल्हेड़ी कलां फिलहाल गांधी नगर गन्नौर निवासी राहुल ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई अंकित (19) की गन्नौर गांव स्थित प्रधानावास मोहल्ला निवासी मंकित त्यागी व नया बांस निवासी मोहित उर्फ केडी के साथ दोस्ती थी. उसका भाई अंकित रविवार सुबह अपने साथी मंकित के घर आया था.

जब वह देर रात 11 बजे अपने भाई को तलाश करता हुआ मंकित के घर की तरफ आया तो उन्होंने देखा कि मंकित का पड़ोसी सिक्योरिटी गार्ड रामकिशन, उनका बेटा सुमित, पत्नी व बेटी उसके भाई अंकित पर हमला कर रहे थे. रामकिशन डंडे से वार कर रहा था तो उनका बेटा सुमित चाकू से वार कर रहा था.

Advertisement

उनकी बेटी बैट व पत्नी लात से हमला कर रही थी. मंकित व केडी उसके भाई को बचाने का प्रयास कर रहे थे. उसने जब भाई पर हमला होते देखा तो शोर मचा दिया. जिस पर चारों आरोपी भाग गए. लेकिन उसके भाई की तब तक मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना के बाद पहुंची गन्नौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले में राहुल के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement