नूंह मेवात के खेड़ा खलीलपुर गांव में दो समुदायों के बीच जम कर हंगामा हुआ. दोनों पक्षो के बीच जम कर चले लाठी डंडे और पथराव हुआ. इलाके में फायरिंग की सूचना भी है जिसके चलते भारी पुलिस बल खेड़ा खलीलपुर में तैनात है. वारदात में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
There was a fierce commotion between two communities in Kheda Khalilpur village of Nuh Mewat. There was fierce fighting between the two sides with sticks and stones. There is also information about firing in the area, due to which heavy police force is deployed in Kheda Khalilpur.